
गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां दो भाइयों ने दूसरे शख्स के नाम से स्कॉर्पियो कार, बुलेट बाइक, स्कूटी और दो एसी फाइनेंस करा लीं. सभी सामान उन्होंने अपने पास रख लिया. इसकी जानकरी जब पीड़ित को हुई तो उसने आरोपी भाइयों से किश्त जमा करने को कहा. इससे नाराज आरोपियों ने पीड़ित को बम से उड़ा देने की धमकी दे डाली, जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस से आरोपी भाइयों की शिकायत की है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
पीड़ित और आरोपी भाई एक ही गांव के रहने वाले हैं. पीड़ित का कहना है कि आरोपी भाइयों ने सारा सामान कई फाइनेंस कंपनियों से फाइनेंस कराकर उन्हें अपने पास रख लिया था. वह लोग उसकी ना किश्त जमा कर रहे थे और ना ही उनके द्वारा फाइनेंस कराए हुए सामान को वापस किया जा रहा था. जब पीड़ित लगातार उसके लिए तकादा करने लगा, तब उसे बम से उड़ने की धमकी दे दी गई.
मामला जिले के बिरनो गांव का है. इस गांव के रहने वाले अजीत सिंह उर्फ बुलेट बाबा और राहुल सिंह सगे भाई हैं. इन लोगों ने गांव के ही छोटू गोड़ को जान से मारने की धमकी के साथ ही बम से उड़ा देने की भी धमकी दी है. जानकारी के मुताबिक, छोटू गोड़ से उसकी आईडी पर साल 2024 में स्कॉर्पियो कार, बुलेट मोटरसाइकिल, स्कूटी और दो एसी को महिंद्रा फाइनेंस, एचडीएफसी बजाज फाइनेंस और टीवीएस कंपनी से फाइनेंस कराकर अपने पास रख लिया. उसके बाद उन्होंने उनकी कोई किश्त भी जमा नहीं किया.
किश्त जमा न होने पर फाइनेंसरों का लगातार फोन छोटू के पास आने लगा. छोटू ने कई बार अजीत और राहुल से इस संबंध में बात की और उसने यह सभी सामान वापस मांगे. आरोप है कि दोनों भाइयों ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए उसे धक्का मार कर भगा दिया. उसे धमकी दी गई कि दोबारा सामान मांगने पर उन्हें जान से मार दिया जाएगा. आरोप है कि आरोपियों ने फोन करके 9 दिसंबर 2024 और 20 जनवरी 2025 को उसे जान से मारने और बम से उडाने की धमकी दी. जिसके बाद उसका परिवार डर हुआ है. पीड़ित के बड़े भाई छट्ठू गोड़ ने इस मामले में बिरनो पुलिस को पूरे मामले की शिकायत पत्र सौपा. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved