
सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले (Sehore District) के बड़ी मुंगावली में खुले बोरवेल में गिरी बच्ची सृष्टि (baby girl srishti fell in borewell) को तमाम कोशिशों के बाद 52 घंटे बाद बोर से निकाला गया लेकिन बचाया नहीं जा सका। अब सृष्टि के परिजनों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से चार लाख की आर्थिक सहायता दी गई है। विधायक सुदेश राय बच्ची के परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे और सहायता राशि का चेक सौंपा।
बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृहजिले सीहोर के बड़ी मुंगावली गांव में मंगलवार दोपहर करीब 1.30 बजे खुले बोरवेल में ढाई साल की मासूम सृष्टि गिर गई थी। जिसकी मौत हो गई थी। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सृष्टि के परिजनों की आर्थिक सहायता के लिए चार लाख रुपये की राशि स्वीकृत की है। सीहोर विधायक सुदेश राय ने सृष्टि के घर पहुंचकर उनके परिजनों को चार लाख राशि का स्वीकृति पत्र सौंपा। विधायक राय ने सृष्टि के दुखद निधन पर शोक संवेदना करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में प्रशासन उनके साथ है। एसडीएम अमन मिश्रा भी साथ पहुंचे थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved