img-fluid

इजरायल से लड़ाई के बीच हमास में गहराया वित्तीय संकट, लड़ाकों को सैलरी देने के पैसे नहीं

May 26, 2025

नई दिल्‍ली । इजरायल (Israel) के साथ लगभग डेढ़ साल से लड़ाई लड़ रहे संगठन हमास (Hamas) के सामने वित्तीय संकट (Financial crisis) खड़ा हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक संगठन के पास अपने लड़ाकों को देने के लिए भी पैसे नहीं है। आतंकी संगठन के अंदरूनी सूत्रों ने खुलासा किया है कि समूह का वित्तीय हाल बहुत बुरा है। 7 अक्तूबर 2023 को शुरू हुए युद्ध में इजरायली सेना ने हमास को तगड़ा झटका दिया है। इससे न सिर्फ दो बार उसकी टॉप लीडरशिप का सफाया हो गया, बल्कि उसके कई वित्तीय सोर्स का भी खात्मा हो गया।

लंदन स्थित अल-शर्क अल अवसत अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक हमास इस समय पर एक गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रहा है। सूत्रों ने संकेत किया कि समूह ने पिछले चार महीनों में केवल 240 अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया है। समूह की आर्थिक स्थिति में लगातार होती गिरावट की वजह से उसके लड़ाकों का आत्मविश्वास भी डगमगा रहा है। विशेषज्ञों के मुताबिक संगठन के सामने खड़े इस आर्थिक संकट का मुख्य कारण मुख्य लीडरशिप का खात्मा होना है, जिसकी वजह से उसके नेतृत्वकर्ता ढांचे में एक बड़ा शून्य पैदा हो गया है। आपको बता दें 7 अक्टूबर के बाद हमास की लीडरशिप दो बार खत्म हो चुकी है।


इससे पहले गाजा में इजरायली हमला लगातार जारी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शनिवार को भी इजरायली सेना ने गाजा के ऊपर जबरदस्त हमला किया। इस हमले में खान यूनुस में करीब 9 बच्चों और दो डॉक्टर्स की मौत हो गई। हालांकि इन रिपोर्ट्स पर अभी तक इजरायली पक्ष की तरफ से कुछ नहीं कहा गया है।

आपको बता दें पूरी दुनिया इस समय पर गाजा में मदद न पहुंचने देने के लिए इजरायल की आलोचना कर रही है। इसे देखते हुए इजरायल ने गाजा में अपना अभियान और भी ज्यादा तेज कर दिया है। इजरायल का सीधा कहना है कि जब तक वह हमास को मिटा नहीं देता तब तक वह नहीं रुकेगा।

Share:

  • अमेरिकी रिपोर्ट में दावा, भारत को अस्तित्व के लिए खतरा मानता है पाकिस्तान

    Mon May 26 , 2025
    नई दिल्‍ली । अमेरिकी रक्षा खुफिया एजेंसी (US Defense Intelligence Agency) ने साल 2025 के लिए विश्वव्यापी खतरा आकलन रिपोर्ट (Global Threat Assessment Report) पेश किया है। इसमें कहा गया कि पाकिस्तान (Pakistan) भारत (India) को अपने लिए अस्तित्व का खतरा मानता है, जबकि भारत चीन को अपने मुख्य प्रतिद्वंद्वी के तौर पर देखता है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved