
इंदौर। बीते दिनों टैटू आर्टिस्ट (tattoo artist) के साथ मारपीट हुई थी, जिसमें बीचबचाव करने आए पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे। टैटू आर्टिस्ट की बाद में मौत हो गई थी। पुलिस ने मामले में भाजपा नेता और ढाबा संचालक (BJP leader and dhaba operator) सहित 10 लोगों को हत्या का मुलजिम बनाया है। दो दिन पूर्व शिवा बाबा से मन्नत पूरी कर लौट रहे कुछ लोग चोरल में न्यू सैनी ढाबे पर खाना खाने रुके थे। उस दौरान पैसे को लेकर कुछ विवाद हुआ था, जिस पर ढाबे के कर्मचारियों ने दीपक पिता बालमुकुंद पंवार निवासी देवास और उसके साथी संतोष के साथ मारपीट की थी।
यही नहीं, सिमरोल थाने के आरक्षक धर्मेंद्र और एक हवलदार भी बीचबचाव करने पहुंचे थे। उसके साथ भी आरोपियों ने मारपीट की थी। इस घटना में घायल दीपक की मौत हो चुकी है। जांच के बाद पुलिस ने ढाबा संचालक सूरज सैनी, मुकेश सैनी, बाबू सैनी सहित 10 लोगों के खिलाफ धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि सीसीटीवी फुटेज में ये लोग मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved