img-fluid

पूर्व मंत्री विधायक सिंघार के खिलाफ एफआईआर हाई कोर्ट द्वारा निरस्त

September 21, 2023

  • पत्नी द्वारा दर्ज कराई गई थी

इंदौर (Indore): पूर्व मंत्री और मौजूदा विधायक उमंग सिंघार (umang singhar) के विरुद्ध पत्नी द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर हाई कोर्ट की जबलपुर मुख्य पीठ की सिंगल बेंच ने निरस्त कर दी है. उनकी ओर से पैरवी करने वाले अधिवक्ता विभोर खंडेलवाल ने उक्त याचिका स्वीकार करते हुए एफआईआर निरस्त किए जाने की पुष्टि की है.


उल्लेखनीय है कि गत वर्ष नवंबर 2022 में धार जिले के गंधवानी विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक और कमलनाथ सरकार में वन मंत्री रहे उमंग सिंघार के खिलाफ उनकी पत्नी ने प्रताड़ना, दुष्कर्म और अप्राकृतिक कृत्य का केस दर्ज कराया था. इस एफआईआर को सिंघाड़ द्वारा हाई कोर्ट में याचिका दायर कर धारा 482 में चुनौती देते हुए इसे निरस्त करने की गुहार की थी. इस पर विगत दिनों दो दिन तक बहस के बाद कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा था.

Share:

  • सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अब तक कई गैंगस्टर्स हो चुके हैं ढेर

    Thu Sep 21 , 2023
    नई दिल्ली: पंजाब (Punjab) में पिछले लंबे समय से गैंगस्टर्स बेखौफ (gangsters fearless) होकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देते आ रहे हैं. कुछेक तो वारदात के बाद बड़ी ही आसानी से देश भी छोड़कर जा चुके हैं. राज्य की कानून-व्यवस्था के लिए सबसे बड़ी चुनौती उस समय आई, जब पिछले साल 29 मई को प्रसिद्ध […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved