
इंदौर। छत पर हवाई फायर करने का वीडियो वायरल होने के बाद महिला और उसके बेटे के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की गई। जिस बेटे पर कार्रवाई हुई उसे और उसके भाई को पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई में जेल भी भेजा था। छत्रीपुरा पुलिस ने बताया कि रोहित पिता मनोज सोनी निवासी भक्त प्रहलाद नगर और उसकी मां राजश्री सोनी के खिलाफ हवाई फायर करने के चलते आम्र्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। बीती 7 तारीख को पुलिस के पास यह एक वीडियो आया था।
वीडियो में एक युवक और उसकी मां बारी-बारी से छत पर हवाई फायर करते हुए नजर आ रहे हैं। जिस आईडी से यह वीडियो वायरल हुआ उससे पूछताछ करते हुए पुलिस ने फायर करने वाले बेटे और उसकी मां की पहचान की थी। बताया जा रहा है कि रोहित और उसके भाई राज का पड़ोसी से विवाद हो गया था, जिसमें पुलिस कार्रवाई भी हुई और दोनों भाइयों पर 151 की कार्रवाई कर दोनों को जेल भेज दिया गया था। उस दौरान दोनों के पड़ोसी ने शिकायत की थी कि इनके घर की छत पर गांजा उगाया गया है, जिसके पौधे पुलिस ने जब्त कर जांच के लिए लेबोरेटरी भी भेजे थे। हालांकि वहां की जांच रिपोर्ट में वह गांजे के पौधे नहीं निकले थे। वह किसी खुशबूदार फूल के पौधे थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved