img-fluid

फ्लाइट में शाकाहारी यात्री को दिया मांस, मौत के बाद कतर एयरवेज पर FIR

October 09, 2025

कैलिफोर्निया। कतर एयरवेज (Qatar Airways) की एक फ्लाइट में कथित रूप से मांसाहारी भोजन (Non-Vegetarian food) परोसने के कारण एक शाकाहारी यात्री की मौत हो गई। 85 वर्षीय यात्री के परिजनों ने एयरलाइन के खिलाफ गलत तरीके से हुई मौत का नया मुकदमा दायर किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, यात्री को शाकाहारी भोजन देने से इनकार कर दिया गया और उन्हें मांसाहारी भोजन के आसपास ही खाना खाने को कहा गया। यह हादसा जुलाई 2023 में लॉस एंजिल्स से कोलंबो जा रही उड़ान के दौरान हुआ।

कैलिफोर्निया के हृदय रोग विशेषज्ञ अशोक जयसिरी को फ्लाइट में दिए गए भोजन में मांस खाने की कोशिश करते हुए गले में अटकने से मौत हो गई। ‘द इंडिपेंडेंट’ की रिपोर्ट के अनुसार, आपातकालीन लैंडिंग नहीं की जा सकी क्योंकि विमान उस समय आर्कटिक सर्कल या महासागर के ऊपर से गुजर रहा था। हालांकि, शिकायत में जयसिरी के बेटे ने दावा किया कि विमान वास्तव में आर्कटिक क्षेत्र या महासागर के ऊपर नहीं, बल्कि अमेरिका के मध्य-पश्चिमी इलाके में था।



उन्होंने आरोप लगाया कि पायलट आसानी से अपना मार्ग बदल सकता था। शिकायत में आगे कहा गया कि जब विमान स्कॉटलैंड के एडिनबर्ग हवाई अड्डे पर उतरा, तब जयसिरी करीब साढ़े तीन घंटे से बेहोश थे। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

रिपोर्टों के अनुसार, जयसिरी की मौत एस्पिरेशन निमोनिया के कारण हुई, जो भोजन या तरल पदार्थ के फेफड़ों में चले जाने से उत्पन्न संक्रमण है। वहीं उनके बेटे सूर्या जयसिरी ने एयरलाइन के खिलाफ लापरवाही और गलत तरीके से हुई मौत के लिए क्षतिपूर्ति की मांग करते हुए मुकदमा दायर किया है।

Share:

  • Bangladesh: पूर्व PM शेख हसीना के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी... हो सकती है गिरफ्तारी

    Thu Oct 9 , 2025
    ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh) की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Former Prime Minister Sheikh Hasina) की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ गई हैं। बीते साल देश में हुए हिंसक प्रदर्शनों (Violent demonstrations) के बाद पद और देश छोड़ने पर मजबूर हुईं शेख हसीना के खिलाफ अरेस्ट वारंट (Arrest warrant.) जारी कर दिया गया है। हसीना के खिलाफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved