
इंदौर: इंदौर करणी सेना परिवार (Indore Karni Sena family) के जिलाध्यक्ष ऋषिराज सिंह (Rishiraj Singh) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. दरअसल, रतलाम के पिपलौदा (Pipaloda of Ratlam) में शादी समारोह में फायरिंग और डांस पर नोट उड़ाने का वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में इंदौर करणी सेना परिवार के जिलाध्यक्ष ऋषिराज सिंह पिस्टल लहराने हुई हवाई फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
पुलिस ने उनके खिलाफ धारा 125 बीएनएस के तहत केस दर्ज कर लिया है. वायरल वीडियो रतलाम जिले के एक गांव का बताया जा रहा है, जो एक महीने पहले हुई शादी का है. समारोह में एक लड़की डांस कर रही थी, इस दौरान कुछ लोग उस पर नोट उड़ाते दिखे, वहीं ऋषिराज सिंह ने पिस्टल से फायरिंग की. वीडियो में नागदा के पूर्व विधायक का भतीजा भी नजर आ रहा है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिस पर अब कार्रवाई हुई है.
वीडियो सामने आने के बाद एसपी अमित कुमार ने जांच के निर्देश दिए. इसके बाद एएसपी, जावरा एसडीओपी संदीप मालवीय और पिपलौदा थाना प्रभारी ने कार्रवाई की.जांच में सामने आया कि यह वीडियो करीब एक माह पुराना है. आरोपी ऋषिराज सिंह के खिलाफ पहले से इंदौर में आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है.
इंदौर के लसूडिया थाना क्षेत्र में बदमाशों ने एक बिल्डिंग को निशाना बनाया और सात फ्लैटों के ताले तोड़ दिए. इनमें से एक घर से वे लाखों का सामान चुराकर फरार हो गए. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है. बिल्डिंग में रहने वाले अभिषेक मिश्रा बताया जा रहा है कि, कैलाश कुमार गुप्ता के यहां पर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. वे एक निजी कंपनी में फाइनेंस मैनेजर हैं. वे अपनी पत्नी बच्चों के साथ परिवार के पास पन्ना गए थे. कुछ दिनों से उनका फ्लैट खाली पड़ा था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved