img-fluid

पांच मरीजों की मौत के 22 दिन बाद Galaxy Hospital के मैनेजर पर FIR दर्ज

May 15, 2021

जबलपुर। जबलपुर उखरी चौक स्थित गैलेक्सी अस्पताल (Galaxy Hospital, Jabalpur) में 23 अप्रैल को ऑक्सीजन की कमी के चलते पांच मरीजों की मौत मामले में कलेक्टर ने उच्च स्तरीय जांच के लिए टीम गठित कर दी है गैलेक्सी अस्पताल के मैनेजर और ऑक्सीजन ऑपरेटर के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. अस्पताल पर 22 दिन बाद एफआईआर (FIR) हुई है.



23 अप्रैल को हुई थी पांच मरीजों की मौत
बता दें कि गैलेक्सी अस्पताल (galaxy hospital) में 23 अप्रैल को ऑक्सीजन की कमी के चलते पांच मरीजों ने दम तोड़ दिया था. इसके बाद प्रशासन ने हरकत में आते हुए अस्पताल में ऑक्सीजन (Oxygen) की व्यवस्था करायी, जिससे वहां भर्ती अन्य मरीजों की जान बच सकी इस घटना की बाद कलेक्टर ने एक उच्च स्तरीय जांच टीम गाठित की सीएमएचओ के नेतृत्व में टीम ने प्रकरण की जांच की, जिसमें पाया गया कि संदीप दुबे तथा ऑक्सीजन ऑपरेटर रितेश घटना के समय अस्पताल में मौजूद नहीं थे

22 दिन बाद हुई FIR
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर गाठित टीम ने लार्डगंज थाने में प्रतिवेदन दिया. पुलिस ने अस्पताल के मैनेजर संदीप दुबे और ऑक्सीजन ऑपरेटर रितेश के खिलाफ धारा 304 ए, 285, 287 व मप्र उपचार्य गृह संबधी अधिनियम के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है लार्डगंज पुलिस के मुताबिक जबलपुर सीएमएचओ की तरफ से डॉ. संजय छट्टानी ने एफआईआर दर्ज करवाई है.

Share:

  • कोविड-19 के guidelines का किया उल्लंघन, अदा की सामूहिक नमाज, 50 लोगो के खिलाफ केस दर्ज

    Sun May 16 , 2021
    मुंबई: माहिम पुलिस को जानकारी मिली थी कि माहिम सुन्नी मुस्लिम मस्जिद, कब्रिस्तान पाचपीरवाडी में कोरोना काल में सरकार द्वारा जारी किए ‘ब्रेक द चेन’ के नियमों का उलंघन कर कई लोग नमाज पढ़ रहे हैं. मामले की जानकारी मिलने के बाद माहिम पुलिस (Mahim Police) ने कब्रिस्तान पर अचानक से विजिट किया और लोगों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved