img-fluid

बीजेपी के आईटी सेल चीफ अमित मालवीय के खिलाफ FIR दर्ज, राहुल गांधी को लेकर किया था ट्वीट

June 28, 2023

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी का जिक्र करते हुए विवादित ट्वीट करने को लेकर बेंगलुरु में बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय पर एफआईआर दर्ज हुई है. कांग्रेस नेताओं की तरफ से पुलिस में मालवीय के ट्वीट को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई है. मालवीय पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने राहुल को हिंदू संस्कृति और भारत के खिलाफ दिखाया है. साथ ही इसमें ये भी कहा गया है कि बीजेपी नेता मालवीय की तरफ से राहुल गांधी के भाषण में बदलाव कर झूठ परोसने का काम किया है.

मालवीय पर लगाए गए आरोप
अमित मालवीय के खिलाफ कांग्रेस नेता रमेश बाबू ने शिकायत दर्ज कराई है. इस शिकायत में कहा गया है कि जो वीडियो ट्वीट किया गया है वह सामाजिक अन्याय के खिलाफ है. उन्होंने राहुल गांधी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और अंतरराष्ट्रीय मीडिया के बीच एक संबंध दिखाया है. वीडियो में उन्होंने दिखाया है कि कांग्रेस सिर्फ अल्पसंख्यकों का समर्थन करती है.


कानूनी कार्रवाई की मांग
शिकायत में कहा गया है, “ट्वीट में राहुल गांधी के भाषणों में बदलाव किया गया है और बताया गया है कि वो समाज को बांटना चाहते हैं और समाज में नफरत फैलाना चाहते हैं. इससे राहुल गांधी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की छवि धूमिल हुई है और समाज में उनके सम्मान को नुकसान पहुंचा है. इसलिए हम अमित मालवीय और अन्य के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई करने का अनुरोध करते हैं.”

क्या था बीजेपी नेता का ट्वीट?
दरअसल कुछ दिन पहले बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी का जिक्र करते हुए एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा, “राहुल गांधी खतरनाक हैं और अंदरूनी सूत्रों का खेल खेल रहे हैं. उनसे ज्यादा खतरनाक सैम पी जैसे लोग हैं जो भारत के खिलाफ कट्टरता फैला रहे हैं. ये लोग विदेश में पीएम मोदी को बदनाम कनरे के लिए कोई कसर नहीं छोड़ते हैं.”

अमित मालवीय के इस ट्वीट पर कई कांग्रेस नेताओं ने आपत्ति दर्ज की थी, जिसके बाद अब पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है. इससे पहले कर्नाटक सरकार के मंत्री और मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे ने भी बीजेपी नेताओं के खिलाफ कांग्रेस नेताओं को बदनाम करने और भ्रामक पोस्ट करने को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी.

Share:

  • महू: नेट्रेक्स में घूम रहा तेंदुआ आया वन विभाग की पकड़ में, पिंजरे में हुआ कैद

    Wed Jun 28 , 2023
    मीना खान, विजय मोदी- महू। पिछले 4 दिनों से पीथमपुर के सेक्टर 3 में स्थित एशिया के सबसे बड़े हाई स्पीड ऑटो टेस्टिंग ट्रेक नेट्रेक्स पर तेंदुए का मूवमेंट नजर आ रहा था। यहां पर धार वन विभाग को तेंदुए के वाटर वेड ट्रैक पर पानी पीने और एक नील गाय के तेंदुए द्वारा शिकार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved