img-fluid

ब्लैकमेलिंग का शिकार कांग्रेस के पूर्व पार्षद के बेटे कि शिकायत पर FIR

January 21, 2023

आरोप- ब्लैकमेल करने वाली युवती का गिरोह इंदौर में है सक्रिय…12 लाख दे चुका था
इन्दौर।  उज्जैन जिले के कांग्रेस (Congress) के पूर्व पार्षद (Councillor) के बेटे की शिकायत पर इंदौर (Indore) में रह रही एक युवती के खिलाफ ब्लैकमेल (Blackmail) कर लाखों रुपए ऐंठने का केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि गिरोह के माध्यम से युवती लोगों को फंसाती है।


विजय नगर पुलिस (Vijay Nagar Police) ने बताया कि महेश पिता टिकाराम टटावत निवासी तिलकमार्ग नागदा कि शिकायत पर शारदा गली चिकित्सालय मार्ग नागदा उज्जैन हाल मुकाम इंदौर की एक युवती के खिलाफ कार्रवाई की गई है। दरअसल महेश और युवती की मुलाकात एक शादी समारोह में हुई थी। जिसके बाद दोनों में बातचीत होती रही। बाद में युवती महेश को ब्लैकमेल करने लगी। पास्को एक्ट, बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी। धमकाकर वह महेश से 12 लाख रुपए ऐंठ चुकी थी, लेकिन उसने महेश को ब्लैकमेल करना नहीं बंद किया। युवती के कारण महेश डिप्रेशन में आ गया। आखिर में सबूत के साथ उसने पुलिस को शिकायत की और पुलिस ने उक्त मामले में युवती के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। युवती पर यह भी आरोप है कि वह इंदौर में कुछ युवतियों के साथ रहती है, जो बड़े घर के युवकों को जाल में फंसाती और फिर हनीट्रेप करते हुए उनसे रुपयों की मांग करती है। पुलिस आरोपी युवती और उसकी सहेलियों के खिलाफ आने वाली शिकायतों के बारे में भी जानकारी निकाल रही है।

Share:

  • SRK की पठान को टक्‍कर देने बन रहीं और भी फिल्‍में 

    Sat Jan 21 , 2023
    मुंबई (Mumbai)। शाहरुख़ खान (SRK) की आगामी फिल्म ‘पठान’ के लिए एक और बुरी खबर सामने आयी है। बॉयकॉट गैंग (Boycott Gang) के लगातार उनकी फिल्म को फ्लॉप कराने की कोशिश के बाद अब खबर सामने आयी है कि उनकी फिल्म ‘पठान’ के रिलीज़ से कुछ दिन पहले निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) अपनी फिल्म […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved