img-fluid

PM Modi की सुरक्षा में चूक मामले में अज्ञात 150 लोगों पर दर्ज की गई FIR

January 08, 2022

चंडीगढ़। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का काफिला रोके जाने के मामले में फिरोजपुर पुलिस (Firozpur Police) नेथाना कुलगढ़ी में 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर (FIR against 150 unknown people) दर्ज की गई है। दर्ज एफआईआर के मुताबिक डीएसपी सुरेंद्र बंसल के अनुसार इंस्पेक्टर बीरबल सिंह को फोन किया गया कि फिरोजपुर मोगा रोड को 5 जनवरी की दोपहर करीब 2:30 बजे अज्ञात लोगों ने ब्लॉक कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 283 के अनुसार मामला दर्ज किया गया। ऐसे में मामले में यह धारा एक खानापूर्ति की तरह ही नजर आ रही है। जिसमें महज दो सौ रुपए तक के जुर्माने की बात है. इसमें आरोपी दो सौ रुपए के जुर्माने का भुगतान कर के छूट सकते हैं।


सतलुज में मिली संदिग्ध नाव
वहीं इसी बीच पंजाब में फिरोजपुर की सीमा सुरक्षा बल को सतलुज नदी में एक संदिग्ध नाव मिली है। हालांकि ताजा जानकारी के मुताबिक बीएसएफ को यह नाव यहां कैसे पहुंची और इसे कौन लेकर आया, इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. बताया जा रहा है कि बीओपी टीटी मल के पास यह नाव मिली है. दरअसल नाव की बरामदगी इसलिए अहम हो जाती है क्योंकि 2 दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसी इलाके में थे. उनका काफिला मौके से महज 50 किलोमीटर की दूरी पर ही फंसा था।

सिद्धू ने साधा निशाना
इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के मामले में शुक्रवार को कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला किया. उन्होंने कहा, पीएम मोदी को जब हवाई मार्ग से जाना था. सड़क से जाने का प्लान नहीं था. तो वे कैसे गए. इतना ही नहीं सिद्धू ने पूछा कि क्या इस मामले में आईबी और सेंट्रल एजेंसी जिम्मेदार नहीं हैं।

सिद्धू ने कहा, रैली में लोग नहीं थे. इसलिए ये पूरी प्लान रचा गया. रैली में 70 हजार कुर्सियां लगाई गई थीं. लेकिन 500 भी लोग नहीं आए. ऐसे में ये सब ड्रामा किया गया है. सिद्धू ने कहा, बीजेपी पंजाब को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

Share:

  • चीनी रिसर्चर ने बनायी 6G टेक्नोलॉजी, 5G से 100 गुना तेज चलेगा इंटरनेट

    Sat Jan 8 , 2022
    नई दिल्ली। चीन (China) ने 6जी मोबाइल टेक्नोलॉजी (6G Technology) में सफलता हासिल करने का दावा किया है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन (China) में रिसर्चर (researcher) ने 206.25 गीगाबिट (Gigabits) प्रति सेकंड की वर्ल्ड रिकॉर्ड वायरलेस ट्रांसमिशन स्पीड […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved