img-fluid

Kareena Kapoor के खिलाफ FIR दर्ज, धार्मिक भावनाएं आहत करने का लगा आरोप

July 15, 2021

बीड। बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की चर्चित पुस्तक ‘प्रेग्नेंसी बाइबिल’ (Pregnancy Bible) के टाइटल पर एक ईसाई संगठन ने आपत्ति जताई है. एक ईसाई समूह ने एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan)की पुस्तक के टाइटल पर आपत्ति जताते हुए बुधवार को उनके और दो अन्य लोगों के खिलाफ महाराष्ट्र (Maharastra) के बीड शहर में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. इस समूह ने उन पर अपने समुदाय की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है. अल्फा ओमेगा क्रिश्चियन महासंघ के अध्यक्ष आशीष शिंदे ने पुस्तक को लेकर शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें दूसरे लेखक का भी नाम है.

शिंदे ने अपनी शिकायत में करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) और अदिति शाह भीमजानी की लिखित और जगरनॉट बुक्स की प्रकाशित पुस्तक के शीर्षक ‘प्रेग्नेंसी बाइबिल’ (‘Pregnancy Bible’) का उल्लेख किया है. उन्होंने कहा है कि किताब के शीर्षक में पवित्र शब्द ‘बाइबिल’ का इस्तेमाल किया गया है और इससे ईसाइयों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. शिंदे ने एक्ट्रेस और दो अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 295-ए के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है.


एक पुलिस अधिकारी ने शिकायत मिलने की पुष्टि की, लेकिन कहा कि कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. शिवाजी नगर थाना प्रभारी निरीक्षक साईनाथ थोम्ब्रे ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘हमें शिकायत मिली है, लेकिन यहां कोई मामला दर्ज नहीं किया जा सकता क्योंकि घटना यहां (बीड में) नहीं हुई है. मैंने उन्हें मुंबई में शिकायत दर्ज कराने की सलाह दी है.’

करीना ने बीती 9 जुलाई को ही अपनी इस किताब का विमोचन किया था. फरवरी में अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली करीना ने इस पुस्तक को अपना तीसरा बच्चा बताया था. किताब के प्रमोशन के सिलसिले में उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) पर कई पोस्ट की थीं. एक्ट्रेस के अनुसार इस पुस्तक में उन्होंने अपनी दोनों प्रेग्नेंसी टाइम के दौरान महसूस किए गए शारीरिक और भावनात्मक अनुभवों का उल्लेख किया है.

Share:

  • Hrithik Roshan की एक्‍स वाइफ सुजैन खान की सोशल मीडिया पर हो रही खूब खिंचायी, जानें क्‍यों?

    Thu Jul 15 , 2021
    मुंबई। बॉलीवुड सेलेब्रिटीज(bollywood celebrities) के लिए सोशल मीडिया एक तरफ जहां बहुत कमाल की चीज साबित हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ कहीं न कहीं इसके चलते उन्हें कुछ दिक्कतें भी फेस करनी पड़ती हैं. एक तरफ जहां उनके लिए इसके चलते कोई भी मैसेज लोगों तक डिलीवर करना और फैंस के साथ टच में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved