img-fluid

Fire Boltt ने लॉन्‍च की नई तगड़ी स्‍मार्टवाच, देखने में लगती है एपल जैसी, जानें कीमत

December 27, 2022

नई दिल्ली। भारतीय टेक कंपनी Fire Boltt ने अपनी नई स्मार्टवॉच Fire Boltt Gladiator मार्केट में पेश कर दिया है। Fire Boltt Gladiator देखने में Apple Watch Ultra जैसी लगती है। वॉच के साथ 1.96 इंच डिस्प्ले दी गई है, जो कि काफी ब्राइट है। वहीं वॉच के साथ 123 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड, हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग सेंसर जैसे फीचर्स के साथ 5 GPS-सपोर्टेड मोड भी मिलते है। वॉच के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग का सपोर्ट मिलता है। चलिए जानते हैं स्मार्टफोन की कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन के बारे में…

Fire Boltt Gladiator की कीमत
फायर बोल्ट ग्लेडिएटर स्मार्टवॉच को ब्लैक, ब्लू, गोल्ड और ब्लैक गोल्ड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। वॉच की कीमत 2,499 रुपये है। वॉच को 30 दिसंबर दोपहर 12 बजे से अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है।


Fire Boltt Gladiator की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
फायर बोल्ट ग्लेडिएटर स्मार्टवॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग के लिए इनबिल्ट स्पीकर व माइक्रोफोन का सपोर्ट मिलता है। वॉच के साथ 1.96 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है, जो 600 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आती है। वॉच में अल्ट्रा-नैरो फ्रेम डिजाइन मिलता है। वॉच दिखने में एपल वॉच अल्ट्रा के जैसे डिजाइन मिलता है। वॉच के साथ रनिंग, वॉकिंग और योगा जैसे 123 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड का सपोर्ट मिलता है। फायर बोल्ट ग्लेडिएटर स्मार्टवॉच में वाटर रेसिस्टेंट और डस्ट रेसिस्टेंट के लिए IP67 रेटिंग मिलती है।

फायर बोल्ट ग्लेडिएटर स्मार्टवॉच के एक्टिविटी और फिटनेस ट्रेकिंग की बात करें तो इसके साथ हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटरिंग के लिए SpO2 सेंसर, स्लीप मॉनिटरिंग और फीमेल हेल्थ मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। वॉच में 5 GPS-सपोर्टेड मोड मिलते हैं, जिनमें जीपीएस रनिंग, जीपीएस वॉकिंग, जीपीएस साइकिलिंग, जीपीएस ऑन फुट और जीपीएस ट्रायल शामिल हैं।

स्मार्टवॉच में 8 अलग-अलग मेन्यू डिजाइन और डायलर एप्स प्री-इंस्टॉल मिलते हैं। वॉच में अन्य फीचर्स के रूप में कैलकुलेटर, वेदर अपडेट और अलार्म का सपोर्ट है। वॉच के साथ 7 दिन तक का बैटरी बैकअप और 20 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। स्मार्टवॉच के साथ क्विक चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।

Share:

  • नेपाल के नए पीएम प्रचंड के रुख पर टिकी भारत की निगाहें, कभी दोस्त तो कभी दुश्मन रहा यह देश

    Tue Dec 27 , 2022
    नई दिल्‍ली । पुष्प कमल दहल प्रचंड (Pushpa Kamal Dahal Prachand) के नेपाल (Nepal) के प्रधानमंत्री (Prime minister) बनने के बाद भारत (India) की निगाहें नई सरकार (new government) के भावी रुख पर टिकी हैं। अगर प्रचंड ने अपने पूर्ववर्ती केपी शर्मा ओली की तर्ज पर सीमा विवाद मामले को तूल दिया तो दोनों देशों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved