
इंदौर। इंदौर (Indore) के लसूडिया इलाके (Lasudia Area) में एमआर 11 के पास मंगलवार दोपहर एक चाकलेट फैक्ट्री (Chocolate Factory) में भीषण आगजनी (Fire) की घटना हो गई। सूचना के बाद यहां पर फायर ब्रिगेड ओर पुलिस की गाड़ी पहुंची है। आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
लसूडिया टीआई तारेश सोनी के मुताबिक लसूडिया मोरी के पास केमको चाकलेट फैक्ट्री में कर्मचारियों ने करीब 1 बजे आग लगने की सूचना दी थी। इसके बाद दमकल को भी सूचित किया था। आग के चलते किसी तरह की जनहानि तो नहीं हुई है। आग फैक्ट्री के पीछे के हिस्से में लगी है। फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर आग पर काबू करने में लगी हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved