
इंदौर। ओल्ड पलासिया क्षेत्र स्थित रेफिल टॉवर में आज सुबह एक कपड़े के शोरूम में लगी आग के कारण लाखों का नुकसान हुआ। वहीं पीपल्याहाना क्षेत्र में करीब एक किलोमीटर क्षेत्र में फैले बांस के पेड़ों में आग लगी। उधर, भेरूघाट शनि मंदिर के पास जंगल में भी आग लगने के कारण सैकड़ों पेड़ जल गए। आज सुबह 4 बजे के करीब रेफिल टॉवर स्थित ब्राइंड शोर्स नामक कपड़े के शोरूम में आग लग गई।
हालंाकि आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो पाया है। इसी तरह खंडवा रोड बाईग्राम के पास जंगल में सुबह साढ़े पांच बजे आग लग गई। इसमें सैकड़ों पेड़ जल गए। इंदौर से पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। इसी तरह पीपल्याहाना वल्र्ड कप चौराहे के आगे सडक़ किनारे स्थित बांस और अन्य पेड़ों में सूखे पत्तों में लगी आग ने बड़ा रूप धारण कर लिया, जिससे काफी नुकसान हुआ है। मौक पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। मुराई मोहल्ला में सुबह 4 बजे कचरे के एक बड़े ढेर में आग लगने की घटना हुई।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved