
सलकनपुर। प्रसिद्ध देवी धाम सलकनपुर मंदिर (Salkanpur Temple) के पास लगी दुकानों में देर रात अज्ञात कारणों से अचानक आग लग गई। आगजनी में कई दुकानें इसकी चपेट में आ गई। वहीं दो दुकानें पूरी तरह जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड (fire brigade) ने आग पर काबू पाया गया। आगजनी में लाखों रुपए का नुकसान बताया गया है।
जिला प्रशासन ने मकबूल इंतजाम किए थे, जिससे कि कोई बड़ी आग की घटना नहीं हो पाई और सुबह-सुबह आग पर काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण अभी पता नहीं लगा है। मामले में एसडीओपी शशांक गुर्जर का कहना है कि दो दुकानों में आग से क्षति हुई है। दुकानदारों का कहना है कि लाखों का नुकसान हुआ है। इसमें दो दुकानों पर पूजा पाठ के सामान और एक ढाबे में नुकसान हुआ है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। अभी आरंभिक जांच में एक सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिला है जिसमें एक व्यक्ति दुकान के पास खड़ा है और वहां कचरा भी पड़ा है। इसे लेकर पुलिस तहकीकात कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved