
भोपाल: मध्य प्रदेश के मंत्रालय (Ministries of Madhya Pradesh) में एक बार फिर आग लग गई है. भोपाल स्थित वल्लभ भवन (मंत्रालय) के चौथे फ्लोर पर मंगलवार को आग लग गई (fire broke out on the fourth floor). आग AC में ब्लास्ट होने के कारण लगी थी. ब्लास्ट की आवाज सुनते ही कर्मचारियों ने भागकर अपनी जान बचाई. धमाके की आवाज सुन और आग देख कर्मचारियों ने तुरंत आग बुझाई, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया. आग पर काबू पा लिया गया है.
दरअसल आज मंत्रालय के चौथे फ्लोर में AC मेंटेनेंस का काम चल रहा था. इस दौरान अचानक जोरदार ब्लास्ट हो गया और चारों ओर धुआं फैल गया. हादसे के बाद सभी कर्मचारियों में दहशत फैल गई और वे लोग फौरन बाहर निकल गए. फिलहाल अब तक किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved