
इंदौर। संचार नगर क्षेत्र में आज सुबह-एक रियल स्टेट कारोबारी के मकान में अचानक आग लग गई। इस घटना में उनकी बेटी की शादी के लिए खरीदा फर्नीचर आदि आग की भेंट चढ़ गया। आग में फंसे परिवार के 6 सदस्यों को पड़ोसियों ने निकाला।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 7.30 बजे के करीब 113 संचार नगर में रहने वाले रियल स्टेट कारोबारी संजय पिता बाबूलाल जैन के दो मंजिला मकान की प्रथम मंजिल पर एक कमरे में आग लग गई। जिस कमरे में आग लगी, उसमें उनकी बड़ी बेटी जयवी जैन रहती हैं। कल रात ही वह दशहरे के अवसर पर आज बुरहानपुर में आयोजित पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दरवाजा यूं ही बंद कर चली गई थीं। यदि वह कमरे में होती तो शायद बड़ी घटना संभव थी। जैन ने बताया कि उनकी बेटी की 24-25 नवंबर को शादी होने वाली है। उसकी शादी के लिए फर्नीचर, कपड़े आदि खरीदकर घर में रखे गए थे, जो इस आग में पूरी तरह जल गए।
जिस कमरे में आग लगी, उसके पास वाले कमरे में संजय जैन के परिवार के 6 सदस्य सोए हुए थे, जिन्हें स्वयं संजय जैन ने उठाया। बाद में रस्सी के सहारे पड़ोसियों ने इन सभी को सुरक्षित बाहर निकाला, जिसमें उनके दो बेटे शुभम जैन, निखिल जैन, बहू नेहा जैन, अनीता जैन और पोती अमाया शामिल हैं। बताया जा रहा है कि चारों तरफ धुआं फैल गया था। घटना का पता उस वक्त लगा, जब संजय जैन कचरा डालने बाहर आए थे। उन्होंने देखा कि कमरे से धुआं उठ रहा है। तत्काल उन्होंने घर के सदस्यों को उठाया। मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई थी, जिसने 8000 लीटर पानी की मदद से आग को बुझाया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved