
बुलदशहर. उत्तर प्रदेश (UP) के बुलंदशहर के सिकंदराबाद (Secunderabad of Bulandshahr) इलाके में रविवार रात एक दवा फैक्ट्री (medicine factory) में भीषण आग (Big fire) लग गई. घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की कई गाड़ियों को मौके पर भेजकर आग पर काबू पाया गया.
आग इतनी भयावह थी कि पुलिस ने आस-पास के इलाकों को खाली करा लिया. इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. सिकंदराबाद की सीओ पूर्णिमा सिंह ने कहा कि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन पूरी तरह से बुझाने के प्रयास जारी हैं. अभी मौके पर 8 दमकल गाड़ियां मौजूद हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved