
इंदौर। रेसीडेंसी एरिया स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज के गल्र्स होस्टल में कल रात आग लगने से हडक़ंप मच गया। हालांकि आग पर तत्काल काबू पा लिया गया। उधर कल एमटीएच कंपाउंड स्थित स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में लगी आग में लगभग 600 महत्वपूर्ण फाइलें जलने की बात सामने आई है।
कल रात गल्र्स होस्टल के कमरे में आग लग गई और देखते ही देखते उसने पास के एक अन्य कमरे को भी चपेट में ले लिया। आग के कारण टेबल, कपड़े, फ्रिज और अन्य सामान जला है। वहीं गल्र्स होस्टल में रहने वाली छात्राओं ने बाल्टियों से पानी फेंककर आग बुझाई। एमटीएच कंपाउंड में कल लगी आग के कारण शिकायत शाखा का रिकार्ड जला है । अधिकारी धीरज तेमुल्डे के मुताबिक रिकार्ड रूम में मानव अधिकार आयोग, बाल संरक्षण आयोग के अलावा सीएम मानिट, जनआकांक्षा से संबंधित फाइलें, सीएम हेल्प लाइन की फाइलें जली हैं। इस मामले में सीएमएचओ बीएस सैत्या ने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved