img-fluid

कोठी भवन में लग गई आग..सहायक कमिश्नर के कक्ष की फाइलें भी जली

June 06, 2022

  • शॉर्ट सर्किट से हुई घटना-दो दमकलों ने काबू पाया

उज्जैन। आज सुबह कोठी परिसर स्थित सहायक कमिश्नर के कार्यालय में एकाएक आग लग गई। इसकी सूचना मिलते ही दमकल की दो गाडिय़ां मौके पर पहुँची और आग पर काबू लिया गया। कार्यालय में रखा रिकार्ड भी आग की चपेट में आ गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आज सुबह एकाएक कोठी भवन स्थित सहायक कमिश्नर राजेश बाथम के कक्ष में आग लग गई। इस बात की भनक लगते ही वहाँ मौजूद कर्मचारियों ने आग बुझाने का प्रयास किया और दमकल को सूचना दी।



सूचना मिलते ही दमकल की दो गाडिय़ाँ मौके पर आ गई और आग पर काबू पा लिया। बताया जा रहा है कि आग शॉर्टसर्किट की वजह से लगी। सहायक कमिश्नर का कार्यालय नये भवन में स्थानांतरित कर दिया गया है लेकिन यहां कुछ रिकार्ड रखा रह गया था। जो आग की चपेट में आकर जल गया। हालांकि अधिकारी दावा कर रहे हैं कि इस आगजनी में कोई रिकार्ड नहीं जला है। उल्लेखनीय है कि लगभग दो साल पहले भी कोठी भवन में आग लग गई थी और वहाँ रखे राजस्व विभाग के महत्वपूर्ण रिकार्ड जल गए थे। मामले में कई दिनों तक जाँच चली थी और इस घटना के बारे में कोई जानकारी निकल कर सामने नहीं आ पाई थी।

Share:

  • कांग्रेस द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक व जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर चर्चा की

    Mon Jun 6 , 2022
    महिदपुर। आगामी पंचायत चुनाव एवं नगर पालिका चुनाव को लेकर रायशुमारी के लिये प्रदेशस कांग्रेस कमेटी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक धर्मेन्द्रसिंह चौहान, सह पर्यवेक्षक जगदीश चौहान एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमल पटेल ने महिदपुर पहुंच कर बैठक में कांग्रेसजनों से मुलाकात कर चर्चा की। कांग्रेसजनों से एकजुट होकर आगामी पंचायत एवं नगर पालिका चुनाव में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved