img-fluid

फोटो स्टूडियो और इलेक्ट्रिक दुकान में आग लगी

September 02, 2025

इंदौर। द्वारकापुरी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले प्रजापत नगर के नर्मदा पैलेस में कल देर रात एक फोटो स्टूडियो में आग लग गई, जिसने पास की इलेक्ट्रिक दुकान को भी चपेट में ले लिया। दमकल सूत्रों के अनुसार रात 11.30 बजे आग लगने की घटना हुई। कुछ ही देर पहले दुकानदार सुभाष पता संजय राठौर दुकान बंद करके गए थे। रहवासियों ने उन्हें फोन कर सूचना दी। आग के कारण स्टूडियो में रखे 5 कैमरे, एक वीडियो कैमरा, प्रिंटर, कम्प्यूटर आदि जल गए। पास में ही राठौर की इलेक्ट्रिक सामान की दुकान भी थी, वह भी जल गई। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग बुझाई। बताया जा रहा है कि आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही देरी में स्टूडियो पूरी तरह जल गया।


Share:

  • इंदौर से वैष्णोदेवी यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को झटका

    Tue Sep 2 , 2025
    मालवा एक्सप्रेस 2 से 19 सितंबर तक सिर्फ अंबाला तक ही जाएगी, उधमपुर एक्सप्रेस भी रद्द इन्दौर। मां वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए कटरा जाने वाले यात्रियों को इस बार बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 25 अगस्त को कटरा-अर्धकुंवारी मार्ग पर हुए भूस्खलन के बाद से यात्रा पूरी तरह बंद है। भूस्खलन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved