
विजय मोदी, इंदौर। संयोगितागंज थाना क्षेत्र के छावनी (Chhawni) स्थित गली नंबर 2 में बने रुई गोडाउन में आग लग गई। अचानक से लगी आग में फंसे कर्मचारियों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला गया। जिसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। समय रहते दमकल (Fire Briged) की टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
मामला इंदौर के संयोगितागंज थाना क्षेत्र के छावनी इलाके का है। जहां गली नंबर 2 में रुई के गोडाउन में आग लग गई सूचना के बाद दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया समय रहते दमकल टीम के पहुंचने से आग ज्यादा विकराल रूप नहीं ले सकी जिसे समय रहते बुझा दिया गया। वहीं अंदर गोडाउन में काफी धुआं हो गया था, जिसमें कुछ कर्मचारी फंस गए थे। जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है और इसी तरह की जनहानि नहीं हुई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved