
जबलपुर। ओमती थाना अंतर्गत करमचंद चौक में केसी कलर लैब के ऊपर दूसरी मंजिल में बने एक घर में आज सुबह करीब 10 बजे आग भड़क उठी। उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि जिस घर में आग भड़की है वह केसी कलर लैब के संचालक गुड्डू का घर है। जहां उनका परिवार रहता है। लेकिन घटना के समय वह खाली था। जानकारी के अनुसार करमचंद चौक में सुबह सब कुछ रोजाना की तरह सामान्य चल रहा था। सुबह करीब 10 बजे केसी कलर लैब के ऊपर बने घर से धुंआ निकलने लगा। राहगीरों व स्थानीय दुकानदारों ने जब धुंआ निकलते देखा तो तत्काल अग्रिशमन दल को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दल ने तत्काल आग बुझाने के प्रयास शुरू किये।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved