img-fluid

नागझिरी स्थित बंैक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय में लगी आग, दमकल 6 गाडिय़ाँ पहुँची

May 14, 2023

उज्जैन। आज सुबह 11 बजे के लगभग नागझिरी स्थित बैंक ऑफ इंडिया के मुख्यालय में एकाएक आग लग गई और आग ने बड़ा रूप ले लिया। भनक लगते ही वहाँ लोगों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस भी मौके पर आ गई थी। सूचना मिलते ही दमकल की आधा दर्जन से अधिक गाडिय़ां मौके पर पहुँची और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। दोपहर तक आग बुझाने का काम चल रहा था। आग इतनी भयानक थी कि उसकी लपटें बाहर तक दिखाई दे रही थीं। फायर अधिकारी ने बताया कि सुबह 11 बजे नागझिरी स्थित बैंक ऑफ इंडिया के मुख्यालय में आग लगने की सूचना मिली जिस पर दमकल की गाडिय़ाँ मौके पर भेज दी गई। आधा दर्जन गाडिय़ों ने मौके पर जाकर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। आग लगने की यह घटना बैंक की ई-गैलरी में लगी जिसमें एटीएम सहित अन्य सभी उपकरण रखे रहते हैं और आग लगने से यह पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। आग इतनी भीषण लगी कि कुछ ही देर में आग की लपटें बाहर तक दिखाई देने लगी। बैंक मुख्यालय के समीप ही आवासीय परिसर भी है और यहाँ बैंक का स्टाफ रहता है और आग लगने के बाद यहाँ भगदड़ की स्थिति बन गई थी।


आज रविवार होने के चलते बैंक बंद था और कोई वहाँ मौजूद नहीं था, इसलिए यहाँ पर कोई नहीं था और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। अग्रिकांड की सूचना मिलने पर मौके पर बैंक के अधिकारी भी आ गए थे। उन्होंने बताया कि इस घटना में करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है और संभवत: यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी थी। अनुमान लगाया जा रहा है आग लगने से यहां के दस्तावेज सहित कुछ नोट भी जल गए हैं। उक्त कार्यालय बैंक का मुख्यालय है और यहाँ पर पूरे क्षेत्र की अन्य शाखाओं का पूरा ब्यौरा रहता है। आग बुझने के बाद ही कितना नुकसान हुआ है यह पता चल पाएगा। फिलहाल मौके पर आग बुझाने का काम जारी था और मार्ग पर जाम लगा हुआ था। पुलिस ने बताया कि मामले में जाँच की जा रही है।

Share:

  • 22 मई से 2 जून तक रहेगा नौतपा

    Sun May 14 , 2023
    अब आग की तरह चुभेगी सूरज की किरणें हर साल ज्येष्ठ मास में ग्रीष्म ऋतु के साथ नौतपा की होती है शुरुआत फिर से बादल व बारिश की बनेगी स्थिति भोपाल। मौसम में बदलाव का दौर जारी है, मई माह शुरू होने के बाद भी गर्मी के तेवर नर्म हैं। नौतपा हर बार मई-जून महीने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved