img-fluid

तीन मंजिला बारदान गोडाउन में लगी आग, 15 घंटे बाद भी काबू नहीं

October 01, 2023

  • जेसीबी और पोकलेन से दीवारें तोड़ीं, धुआं फैलने से दमकलकर्मी होते रहे परेशान

इंदौर (Indore)। औद्योगिक क्षेत्र पालदा में कल रात एक तीन मंजिला गोडाउन में लगी आग पर नियंत्रण पाने के लिए दमकलकर्मियों को रात भर मशक्कत करना पड़ी। सौ टैंकर पानी का छिडक़ाव करने के बाद भी आग पर आज सुबह तक काबू नहीं पाया जा सका था। आग लगने के कारण चारों तरफ धुआं फैल गया था, जिससे आसपास के रहवासियों को भी काफी दिक्कत हुई ।


गोडाउन का एक ही रास्ता होने के कारण अंदर ही अंदर आग भभकती रही। बाद में जेसीबी और पोकलेन से दीवारें तोड़ी गईं, तब जाकर अंदर रास्ता बना। फायर एसपी के अनुसार पालदा में नीलेश अग्रवाल का तीन मंजिला बारदान गोडाउन है। कल रात 9 बजे करीब गोडाउन में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते उग्र रूप धारण कर लिया। आग पर काबू पाने के लिए दस फायर वाहन लगाए थे, जिनमें पीथमपुर से भी एक गाड़ी बुलवाई गई थी। 40 कर्मचारियों की टीम रातभर मशक्कत करती रही। आगजनी में करोड़ों का नुकसान हुआ है, जिसका आंकलन आग बुझने के बाद हो सकेगा। इस बहुमंजिला भवन के गोडाउन में एक ही एंट्री गेट था, इसलिए अंदर तक पानी की बौछारें नहीं हो पा रही थीं। हालांकि आग कैसे लगी, इसका खुलासा फि लहाल नहीं हो पाया है। सूत्रों का कहना है कि यदि आग पर काबू नहीं पाया जाता तो पास की अन्य फैक्ट्री भी चपेट में आ सकती थी, वहीं आसपास के रिहायशी इलाके में भी रातभर धूआं घरों में घूसता रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, वहीं आसपास के इलाकों में भगदड़ भी मच गई।

Share:

  • कनाडिय़ा बायपास पर भीषण सडक़ हादसा, युवक-युवतियों की कार ट्रक से भिड़ी, दो की मौत

    Sun Oct 1 , 2023
    ओवरटेक करने के दौरान हुआ हादसा… कड़ी मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को निकाला इंदौर (Indore)। देर रात को कनाडिय़ा के बायपास पर भीषण सडक़ हादसा हुआ, जिसमें ओवरटेक करने के दौरान एक कार ट्रक से जा भिड़ी। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह दब गई, जिसमें सवार युवक-युवतियों को कड़ी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved