img-fluid

प्लास्टिक फैक्ट्री और लकड़ी के पीठे में लगी आग

June 14, 2023

  • नेमावर रोड पर गोडाउन में खड़ा ट्रक धू-धू कर जला

इन्दौर (Indore)। शहर के तीन अलग-अलग हिस्सों में कल रात से आज सुबह तक आग लगने की तीन घटनाओं में लाखों का नुकसान हुआ है। पालदा में प्लास्टिक फैक्ट्री तो जीएनटी मार्केट में लकड़ी का पीठा जला, वहीं नेमावर रोड पर एक ट्रक के जलने की घटना हुई। मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 5 बजे पालदा के हिम्मत नगर में प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लग गई, जिसके कारण लाखों का माल जलकर खाक हो गया। सूत्रों ने बताया कि आग से एयर बोलेरो पंप, शेड, प्लास्टिक सीटें, क्राकरी आदि सामान जल गया। दमकल कर्मियों ने 24000 लीटर पानी तथा 30 लीटर फोम का उपयोग कर आग पर काबू पाया।


इसी प्रकार नेमावर रोड पर ट्रेंचिंग ग्राउंड के सामने स्थित अपोलो टावर के नीचे बने अशोका कृष्णा ट्रांसपोर्ट के गोडाउन में खड़े एक ट्रक में देर रात आग लगने की घटना हुई। ट्रक देखते ही देखते धू धू कर जल गया। हालांकि आग लगने का कारण ज्ञात नहीं हो पाया है। उधर कल रात 12 बजे के करीब लाबरिया भेरू स्थित जीएनटी मार्केट में शिव अग्रवाल के लकड़ी के पीठे में अचानक आग लग गई, जिससे वहां रखी इमारती लकड़ी, रीपें और शेड जल गया। बताया जा रहा है कि आग पर तत्काल काबू नहीं पाया जाता तो आग और उग्र रूप धारण कर लेती।

Share:

  • बेटे ने सडक़ पर की बूढ़ी मां की पिटाई

    Wed Jun 14 , 2023
    रहवासियों ने वीडियो वायरल कर प्रशासन से की मदद की गुहार इन्दौर (Indore)। सोशल मीडिया पर कल से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स अपनी मां को घर से निकालते हुए उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर रहा है। यह वीडियो चंदननगर थाना क्षेत्र के नंदननगर का बताया जा रहा है। मां […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved