img-fluid

निगम के आईटी सेल में आग, कई महत्वपूर्ण रिकॉर्ड और कम्प्यूटर जले

May 29, 2025

इंदौर। नगर निगम परिसर स्थित आईटी सेल के सर्वर रूम में आज तडक़े लगी आग के कारण कम्प्यूटर, फर्नीचर के अलावा रिकॉर्ड आदि जल गया। बताया जा रहा है कि तीसरी मंजिल पर स्थित आईटी सेल के सर्वर रूम में फाल्ट हुआ और आग लग गई। देखते ही देखते कम्प्यूटर सिस्टम, केबल, फर्नीचर और अन्य सामान, पुराना रिकॉर्ड भी जल गया। फायरकर्मियों ने 10000 लीटर पानी की मदद से आग को बुझाया।


आईटी सेल के प्रभारी पार्षद राजेश उदावत ने बताया कि जिस कक्ष में आग लगी वहां पूरा सिस्टम, कैबिन जल चुका है। अंदर काफी तपन है। दो-तीन घंटे के बाद जब पूरी तरह आग की तपन शांत हो जाएगी तब जाकर देखा जाएगा कि कितना रिकॉर्ड जला है और क्या-क्या नुकसान हुआ है। वहीं किला मैदान क्षेत्र स्थित एक रूई की फैक्ट्री में कल शाम लगी भीषण आग बुझाने के लिए दमकलकर्मियों को काफी मशक्कत करना पड़ी। करीब 13 घंटे आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाने में लगे। इस दौरान करीब 2 लाख लीटर पानी का उपयोग किया गया। गौरव नर्सरिया और गिरीश नर्सरिया की भागीदारी वाली इस फैक्ट्री में आग के कारण मशीन, कार, कपड़े की गठानें जली हैं।

Share:

  • कल शाम आधा इंच से ज्यादा बारिश...कुल आंकड़ा 8.2 इंच पर पहुंचा, यह इंदौर की औसत बारिश का 22 प्रतिशत

    Thu May 29 , 2025
    इंदौर। शहर में कल तडक़े 1 इंच से ज्यादा बारिश के बाद शाम को भी बारिश का दौर जारी रहा। कल शाम भी शहर में आधा इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। इसके साथ ही बारिश का कुल आंकड़ा 8.2 इंच पर पहुंच गया। यह इतिहास में मई की सबसे ज्यादा बारिश होने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved