
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) के पंजाबी बाग स्थित ईएसआई अस्पताल (ESI Hospital) में गुरुवार को आग लग गई है। यह अस्पताल के तीसरी मंजिल पर आग लग गई है। अचानक आग लगने से वहां अफरा तफरी मच गई। कुछ ही देर में मौके पर दमकल की सात गाड़ियां पहुंच गई थी और आग बुझाने के काम में जुट गई। फिलहाल तो आग से किसी के हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है और अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।आग पर काबू पाने के साथ ही आग लगने के कारणों की जानकारी खोजी जा रही है। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट ( Short Circuit) के वजह से आग लगी होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved