img-fluid

असली-नकली बंदूक का पता लगाने के लिए रास्तेभर करते रहे फायर

December 15, 2020


मामूली चोर थे बंदूकें चुराने वाले
इन्दौर। रानीपुरा में बंदूक की दुकान से बंदूकें चुराने वाले तीनों चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि तीनों मामूली चोर हैं, जिनका हथियार चुराने का मकसद किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना नहीं, बल्कि सामान्य चोरी करना था।
सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने बताया कि रानीपुरा मेन रोड पर ताहिर एंड कंपनी बंदूक दुकान से 12 बोर की दो बंदूकें और कारतूस चुराने वाले लखन, भारत और साहिल तीनों निवासी गांधी नगर मल्टी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पकड़ाने की वजह मौके पर मिला उनका मोबाइल है, जो चौकीदार से झूमाझटकी करने के दौरान गिर गया था। तीनों बंदूकें चुराने के बाद नार्थ तोड़ा से राजबाड़ा जाने वाले रास्ते के बीच बंदूकों का ट्रायल लेने के हवाई फायर करते थे। चोरों ने घर पहुंचते ही गांधी नगर मल्टी पर भी हवाई फायर किए। चोरों ने यह भी कबूला कि रात को रानीपुरा से गुजरने के दौरान बंदूक की दुकान दिखी तो सोचा कि आज यहां चोरी करते हैं। कभी ऐसी जगह चोरी नहीं की। बाद में दुकान का ताला भी आसानी से टूट गया।

Share:

  • 15 दिन में 50 रुपए फिर बढ़ा दिए एलपीजी के दाम

    Tue Dec 15 , 2020
    पहली बार गैस कंपनियों ने बीच में की बढ़ोतरी, इन्दौर में 722 रुपए में मिलेगा सिलेंडर इन्दौर। पहली बार पेट्रोलियम कंपनियों ने चलते महीने में एलपीजी के घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कल फिर बढ़ोतरी कर डाली। 15 दिन में यह दूसरी बढ़ोतरी है, जब 50 रुपए और बढ़ा दिए गए हैं। अब यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved