img-fluid

पटाखा बाजार गुलजार, 7 दिन में 10 करोड़ के पटाखे खरीदे इंदौरियों ने

January 22, 2024

शाम को होगी जमकर आतिशबाजी, दुकानों पर पटाखों की शार्टेज

इंदौर। तीज-त्योहार, उत्सव मनाने में इंदौर हमेशा आगे ही रहा है। अयोध्या में हो रहे भगवान राम की प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव का नजारा इंदौर में राममय हो गया है। आज शाम आतिशबाजी भी खूब होगी। पटाखों की अस्थायी दुकानों से दिवाली जैसी खरीदारी हुई है। दुकानों में आसमान को सतरंगी करने वाले स्काई शॉट की शॉर्टेज हो गई है। व्यापारियों की उम्मीद से ज्यादा पटाखे एक सप्ताह में बिके हैं।


आज शाम को आतिशबाजी की तैयारी भी इंदौरवासियों ने बड़े चाव से कर रखी है। पटाखा के थोक व्यवसायी ललित परियानी ने बताया कि पिछले 1 सप्ताह से अस्थायी पटाखा दुकानों के लाइसेंस जारी किए गए थे। ग्राहकी भी जोरदार रही। सबसे ज्यादा आसमान को सतरंगी कर देने वाले स्काई शॉट की खूब डिमांड रही। इसके साथ ही 1000, 5000 और 10000 पटाखों की लड़ की बिक्री हो रही है। अनार, चकरी की जबरदस्त मांग है। दुकानदारों को इतनी उम्मीद नहीं थी कि लोग इस उत्साह से पटाखों की खरीदी करेंगे। दीपावली जैसा नजारा व्यापार में झलक रहा है। इंदौर से मध्यप्रदेश, राजस्थान और गुजरात में भी थोक पटाखा व्यापार हुआ है। 7 दिनों में करीब 10 करोड़ रुपए के पटाखों की बिक्री केवल इंदौर शहर से मानी जा रही है। हालांकि व्यापारी व्यावसायिक आंकड़ा बताने से बचते रहे।

Share:

  • रामलला गर्भगृह में विराजमान, जानिए कैसे मूर्ति में डाली जाती है जान?

    Mon Jan 22 , 2024
    डेस्क: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो चुकी है. इसी के साथ ही, बरसों का इंतजार पूरा हो चुका है. पीएम मोदी ने गर्भगृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हिस्सा लिया. बता दें कि रामलला की वैदिक मंत्रोच्चार और अभिजीत मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो गई है. अयोध्या […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved