
पटना । बिहार (Bihar) के सारण जिले में (In Saran District) पटाखा कारोबारी (Firecracker Trader) के घर (House) विस्फोट (Explodes) में 6 लोगों की मौत हो गई (6 Killed) और कई घायल हो गए (Many Injured) । विस्फोट खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग गांव में रियाज मियां नाम के शख्स के घर में हुआ, जहां भारी मात्रा में पटाखे रखे हुए थे।
रियाज मियां पटाखा कारोबारी है, जो कथित तौर पर शादियों में अवैध रूप से पटाखे बेचता था। विस्फोट इतना जोरदार था कि उसका घर पूरी तरह से तबाह हो गया जबकि आसपास के छह से ज्यादा घरों में दरारें आ गईं। पुलिस और दमकलकर्मियों ने मलबे से एक महिला और एक बच्चे सहित तीन शव बरामद किए हैं, जिनकी पहचान होना बाकी है। आगे जांच जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved