
मुंबई । नए साल के जश्न के दौरान (During New Year Celebrations) मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया और मरीन ड्राइव पर (On Gateway of India and Marine Drive in Mumbai) आतिशबाजी पर रोक लगा दी (Fireworks Banned) । नए साल के जश्न को लेकर मुंबई पुलिस ने गेटवे ऑफ इंडिया और मरीन ड्राइव पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। पुलिस ने तेज आवाज वाले साउंड सिस्टम और पटाखे फोड़ने पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है ।
पुलिस ने गेटवे ऑफ इंडिया के आसपास नोटिस बोर्ड लगाए हैं और सफेद पर्दे से इस क्षेत्र को घेर दिया है। इस आदेश का उल्लंघन रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा। नए साल के जश्न के दौरान इन दोनों स्थानों पर बड़ी संख्या में लोग आते हैं, लेकिन यह जगह आवासीय इलाकों के करीब हैं। पटाखों और ज्वलनशील पदार्थों के कारण आग लगने का खतरा और तेज आवाज से ध्वनि प्रदूषण का सामना स्थानीय नागरिकों को करना पड़ सकता है।
मुंबई पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे नए साल का जश्न खुशी-खुशी मनाएं, लेकिन पुलिस के आदेश का पालन करें और किसी भी नियम का उल्लंघन न करें। 31 दिसंबर को शराब की दुकानें रात 1 बजे तक और परमिट रूम सुबह 5 बजे तक खुले रहेंगे। पार्क भी आधी रात तक रोशन रहेंगे।
नए साल के दौरान शहर में लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए मुंबई पुलिस ने भारी बंदोबस्त किया है। पुलिस ने जानकारी दी है कि 31 दिसंबर को शहर भर में 8 अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर, 29 डीसीपी, 53 असिस्टेंट कमिश्नर, 2184 पुलिस इंस्पेक्टर और 12048 कांस्टेबल तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा, एसआरपीएफ की प्लाटून, क्यूआरटी टीम, बीडीएस टीम, आरसीपी प्लाटून और होमगार्ड भी तैनात रहेंगे।
मुंबई पुलिस ने नागरिकों से शांति और सुरक्षा बनाए रखने में सहयोग की अपील की है, ताकि नए साल का जश्न सुरक्षित और आनंदपूर्ण तरीके से मनाया जा सके। बता दें कि नए साल के मौके पर सभी संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर वहां पर पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved