img-fluid

दिल्ली के GTB अस्पताल में गोलीबारी, मरीज की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

July 14, 2024

नई दिल्ली। दिल्ली के GTB अस्पताल में गोलीबारी (Firing at GTB hospital in Delhi) की खबर सामने आई है। सरकारी अस्पताल में एडमिट एक मरीज को गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे अस्पताल में हड़कंप मच गया। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

शाहदरा के जीटीबी अस्पताल GTB Hospital, Shahdara() में यह घटना घटी। दिल्ली पुलिस के अनुसार, रियाजुद्दीन नाम का एक व्यक्ति 23 जून को पेट के इन्फेक्शन की समस्या को लेकर GTB हॉस्पिटल में एडमिट हुआ था। एक 18 साल का युवक रविवार शाम 4 बजे अस्पताल में दाखिल हुआ और मरीज रियाजुद्दीन पर गोलियां चला दीं। गोली लगते ही मरीज रियाजुद्दीन (32) की मौत हो गई।

मृतक की उम्र 32 साल बताई जा रही है, जो दिल्ली के खजूरी इलाके का रहने वाला था। अस्पताल में गोली की आवाज सुनकर मरीजों और स्टाफ में अफरातफरी मच गई। इस मामले को लेकर स्टाफ ने पीसीआर को फोन किया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची और घटना की जांच कर रही है।

जिस वार्ड में गोली चली थी, उसे पुलिस ने खाली करा दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पास्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया। वहीं, इस जानकारी मिलते ही मरीज के घरवाले भी अस्पताल पहुंच गए। पुलिस परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मृतक का किसी से विवाद तो नहीं था। हालांकि, अभी तक आरोपी का कोई अता-पता नहीं है।

Share:

  • छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्राम सोनवाही में डायरिया से पीड़ित मृतकों के परिवारजनों से की मुलाकात

    Sun Jul 14 , 2024
    कवर्धा । छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Former Chief Minister of Chhattisgadh Bhupesh Baghel) ने ग्राम सोनवाही में (In village Sonwahi) डायरिया से पीड़ित मृतकों के परिवारजनों से (Families of the Deceased suffering from Diarrhea) मुलाकात की (Met) । इस दौरान बघेल ने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग पर गंभीर आरोप लगाए और मृतकों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved