img-fluid

अमेरिका के शिकागो में रैपर की पार्टी में फायरिंग, 4 की मौत 14 जख्मी

July 03, 2025

शिकागो: अमेरिका (America) के शिकागो शहर (Chicago City) में मौजूद रिवर नॉर्थ इलाके (River North Area) में हुई गोलीबारी (Firing) में 4 लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल (Injured) हो गए. शिकागो पुलिस के मुताबिक कम से कम तीन घायलों की हालत गंभीर है. यह घटना एक रेस्तरां और लाउंज के बाहर हुई, जहां एक रैपर की एलबम रिलीज पार्टी (Album Release Party) चल रही थी. पुलिस ने बताया कि एक वाहन से भीड़ पर अंधाधुंध गोलीबारी की गई और इसके बाद वाहन तुरंत वहां से भाग गया.


अभी तक इस घटना में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस की दी गई जानकारी के मुताबिक गोलीबारी में 13 महिलाएं और 5 पुरुष घायल हुए. इन सभी की उम्र 21 से 32 वर्ष के बीच है. मृतकों में दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. नॉर्थवेस्टर्न मेडिसिन के प्रवक्ता क्रिस किंग ने बताया कि इमरजेंसी विभाग में कई घायलों का इलाज चल रहा है, लेकिन उन्होंने अस्पताल में भर्ती लोगों की संख्या या उनकी स्थिति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है और अभी तक गोलीबारी के कारणों का पता नहीं चल सका है.

Share:

  • हिमाचल: 60 हजार लोगों पर संकट... अब तक 31 सैलाब में लापता, 250 लैंडस्लाइड ने बदल दी सारी डेमोग्राफी

    Thu Jul 3 , 2025
    मंडी: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी जिले (Mandi District) में अब तक की सबसे बड़ी आपदा (Major Disaster) आई है. जिले के सराज में भयंकर त्रासदी झेल रहे लोगों तक पहुंचने के लिए 4 जुलाई की शाम तक सड़क सुविधा को हर हाल में बहाल कर दिया जाएगा. यह जानकारी डीसी मंडी अपूर्व देवगन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved