img-fluid

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों और सुरक्षाकर्मियों में फायरिंग, कई छात्र घायल

December 19, 2022

इलाहाबाद। उत्तरप्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj of Uttar Pradesh) स्थित इलाहाबाद विश्वविद्यालय (Allahabad University) में छात्रों और सुरक्षा गार्डों के बीच विवाद के बाद कई राउंड फायरिंग (round firing) की गई, जिसमें कई छात्र घायल हो गए। छात्रनेता विवेकानंद पाठक (Student leader Vivekananda Pathak) का सिर फट गया है। छात्रों का आरोप है कि सुरक्षा गार्डों ने कई राउंड फायरिंग (firing multiple rounds) की है।

छात्रों का आरोप है कि छात्र नेता विवेकानंद पाठक (Student leader Vivekananda Pathak) यूनिवर्सिटी परिसर स्थित बैंक में जाने के लिए पहुंचे थे तभी गार्डों ने गेट खोलने से मना कर दिया। इसी को लेकर उनके बीच नोकझोंक हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करा दिया। आरोप है कि कुछ देर बाद यूनिवर्सिटी के 200 से अधिक गार्डों ने गेट बंद करके छात्रों को लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। इसमें विवेकानंद पाठक अमित कुमार एलएलबी का छात्र समेत आधा दर्जन छात्र चोटिल हुए हैं। जिसके बाद आक्रोशित होकर छात्रों ने यूनिवर्सिटी परिसर में तोड़फोड़ शुरू कर दी।


इलाहाबाद विवि में बवाल के बाद डीएम संजय खत्री भारी फोर्स के साथ कैंपस में पहुंचे। छात्रों ने विवि की कैंटीन में आग लगा दी है और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। बड़ी संख्या में छात्र परिसर में उपद्रव कर रहे हैं जिन्हें पुलिस फोर्स काबू करने का प्रयास कर रही है। आक्रोशित छात्र वाहनों में तोड़फोड़ कर रहे हैं। कई थानों की पुलिस परिसर में पहुंच गई है। इलाहाबाद विवि परिसर और पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।

पुलिस कमिश्नर सुमित शर्मा ने खुद मोर्चा थाम लिया है। भारी फोर्स के साथ वह विवि परिसर पहुंच गए। छात्रों ने कुलपति दफ्तर पर तोड़फोड़ के बाद कैंटीन में आग लगा दी। छात्रों के बवाल के बाद विवि में फोर्स बढ़ा दी गई है। कुलपति कार्यालय पर रखे गमलों को तोड़ दिया गया।

Share:

  • बाबा बर्फानी के दर्शन होने लगे भारत-चीन सीमा पर स्थित नीती घाटी की टिम्मरसैंण गुफा में

    Mon Dec 19 , 2022
    चमोली । भारत-चीन सीमा पर स्थित (Situated on Indo-China Border) नीती घाटी की टिम्मरसैंण गुफा में (In Timmersain Cave of Niti Valley) बाबा बफार्नी के दर्शन (Darshan of Baba Barfani) होने लगे (Started) । यहां बाबा बफार्नी की पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें गुफा में बर्फ से शिवलिंग का आकार उभरा हुआ है। टिम्मरसैंण […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved