img-fluid

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर हुई गोलीबारी, डर गया सऊदी! कही ये बड़ी बात

April 30, 2025

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर पहुंच चुका है. हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद बॉर्डर पर हुई गोलीबारी ने हालात को गंभीर बना दिया है. पहलगाम हमले में 26 लोगों की जान जाने के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े कदम उठाए. इसी बीच सऊदी अरब ने इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए दोनों देशों से संयम बरतने और कूटनीतिक माध्यमों से मसला सुलझाने की अपील की है.

सऊदी अरब के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान जारी कर भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर चिंता जताई. सऊदी विदेश मंत्रालय ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ता तनाव चिंता का विषय है. दोनों देशों को संयम बरतना चाहिए और कूटनीतिक रास्ते से विवादों का हल निकालना चाहिए. यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब सीमा पर गोलीबारी की घटनाएं बढ़ रही हैं और युद्ध जैसे हालात बनते जा रहे हैं.


सऊदी अरब का यह बयान यह भी दर्शाता है कि मुस्लिम देशों की भी नजर इस मसले पर टिकी हुई है. हालांकि, अमेरिका, फ्रांस और जापान जैसे कई सुपरपावर देश पहले से ही इशारों में भारत के रुख का समर्थन कर चुके हैं. लेकिन सऊदी का यह बयान एक संतुलित अपील की तरह देखा जा रहा है, जिसमें क्षेत्रीय स्थिरता की अहमियत को प्रमुखता दी गई है.

भारत ने पहलगाम हमले के बाद सख्त प्रतिक्रिया दी है. भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ डिप्लोमैटिक स्ट्राइक करते हुए सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है. इसके साथ ही कूटनीतिक स्तर पर पाकिस्तान को घेरने की कोशिशें तेज हो गई हैं. पाकिस्तान की ओर से लगातार युद्ध की धमकियां दी जा रही हैं, लेकिन भारत ने अपने रुख में स्पष्टता बनाए रखी है कि आतंक के खिलाफ कार्रवाई में कोई समझौता नहीं होगा.

भारतीय खुफिया एजेंसियों ने पहलगाम हमले में शामिल तीन आतंकियों की पहचान की है, जिनमें से दो पाकिस्तानी नागरिक हैं. वहीं पाकिस्तान का दावा है कि भारत कोई सैन्य कार्रवाई करने की योजना बना रहा है. इस आशंका ने दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है. एलओसी पर भी गोलीबारी की घटनाएं बढ़ने लगी हैं जिससे सीमा पर रहने वाले नागरिकों में डर का माहौल है.

विशेषज्ञ मानते हैं कि सऊदी अरब की अपील पाकिस्तान पर एक कूटनीतिक दबाव बनाने की कोशिश हो सकती है ताकि वह आतंकवाद के मुद्दे पर गंभीर हो. साथ ही यह भारत के लिए भी एक संदेश है कि वह सैन्य विकल्पों से पहले कूटनीतिक उपायों पर जोर दे. अब सबकी नजर इस पर है कि भारत और पाकिस्तान इस अंतरराष्ट्रीय अपील पर क्या रुख अपनाते हैं और क्या यह तनाव युद्ध में तब्दील होता है या शांति के रास्ते पर लौटता है.

Share:

  • सेहत के लिए वरदान समान है नारियल पानी, जानें किस समय सेवन करना होगा सही

    Thu May 1 , 2025
    नई दिल्ली। गर्मियों के मौसम (summer season) में डिहाईड्रेशन से बचने के लिए खुद को हाइड्रेटेड रखना काफी जरूरी होता है. ऐसे में इस मौसम में नारियल पानी पीने से आपको काफी फायदा मिल सकता है. गर्मियों की हीट को कम करने और एनर्जी को बूस्ट करने के लिए नारियल पानी काफी फायदेमंद(beneficial) माना जाता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved