
पेरिस। फ्रांस(France) की राजधानी पेरिस (Paris) के 16वें जिले में एक अस्पताल के पास सोमवार को एक हमलावर ने गोलीबारी(Firing) कर दी। घटना में एक व्यक्ति की मौत (One Civilian kill) हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved