
भोपाल। स्टेशन बजरिया इलाके में बदमाश पर फायरिंग का सनसनीखेज मामले में पुलिस ने बीती रात वारदात के 14 घंटे बाद प्रकरण दर्ज किया। घटना को आज दोपहर 12 बजे तक तीस घंटे बीत चुके हैं। मामले को संदिग्ध बताने वाली पुलिस आरोपियों का सुराग तक नहीं जुटा सकी है। इतना ही नहीं प्रकरण फर्जी होने के भी कोई ठोस सबूत पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। इधर, घायल की जांघ में धंसी गोली को डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर निकाल दिया है। उसका उपचार निजी अस्पताल में जारी है और हालत खतरे से बाहर है। वहीं फरियादी की मां ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं। उनका आरोप है कि पुलिस ने कल दिन भर प्रकरण दर्ज करने में उन्हें छकाया। बुधवार की रात मामले की शिकायत सीएम हैल्पलाइन में की गई, तब पुलिस ने कार्रवाई की है।
पुलिस पर धमकाने के आरोप
अकीला का आरोप है कि उनका बेटा पुराना रिकार्डशुटा है। जिस कारण उनकी सुनवाई में पुलिस आना कानी करती रही। मामले को संदिग्ध बताकर प्रकरण दर्ज नहीं किया जा रहा था। तब रात के समय उन्होंने सीएम हैल्प लाइन पर कॉल किया। इसके बाद पुलिस एक्शन में आई और प्रकरण दर्ज कराने के लिए थाने बुलाया। अकीला ने स्टेशन बजरिया के थाने के एक पुलिसकर्मी पर धमकाने के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बेटे की हालत देख वह उसे नहीं छोड़ नहीं सकती थीं। पुलिसवाला उन्हें मामला फर्जी बताकर लड़के को फंसाने की धमकी दे रहा था। हालांकि रात में पुलिस ने कार्रवाई की। अकीला ने कहा की यदि गोलीकांड फर्जी है तो उनके बेटे को भी सजा मिले पर पुलिस जलद मामले का खुलासा करे।
इनका कहना है
दानिश को गोली लगी है। हत्या के प्रयास की एफआईआर अज्ञात लोगों पर दर्ज की गई है। मामला जांच में है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अभिनव विश्कर्मा,एसीपी-जोन,1
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved