img-fluid

हरियाणवी सिंगर राहुल फजिलपुरिया पर फायरिंग? जानें क्या बोली गुरुग्राम पुलिस

July 15, 2025

नई दिल्ली. हरियाणवी (Haryanvi) और बॉलीवुड सिंगर (bollywood singer) राहुल फाजिलपुरिया (Rahul Fazilpuria) पर फायरिंग (Firing) की जानकारी सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक गुरुग्राम के SPR रोड पर अज्ञात बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. इस हमले में राहत की बात ये है कि राहुल को गोली नहीं लगी है. गुरुग्राम पुलिस ने सिंगर फाजिलपुरिया पर हमले की खबरों को नकार दिया है.

गोली चलने की नहीं हुई पुष्टि
वहीं SPR रोड पर गोली चलने की सूचना गुरुग्राम पुलिस को मिली थी. जिस पर गुरुग्राम पुलिस बताए गए घटना स्थल पर पहुंची है. घटना स्थल पर अभी तक गोली चलने की पुष्टि नहीं हुई है. इस पूरे घटनाक्रम में न कोई घायल है न ही किसी वाहन को कोई गोली लगी है. गुरुग्राम पुलिस की सीन ऑफ क्राइम की टीम घटना स्थल पर पहुंच चुकी है. कथित घटना स्थल पर अभी तक गोली चलने की पुष्टि नहीं हुई है. अब पुलिस हर एंगल से घटना की जांच कर रही है.


बिजनेस घराने से संबंध रखने वाले फाजिलपुरिया सिंगर के साथ-साथ रैपर भी हैं. उन्हें हरियाणवी गानों को गाने के लिए जाना जाता है. इसके अलावा उन्होंने हिंदी फिल्मों में भी गाने गाए हैं. उन्हें बॉलीवुड में फिल्म ‘कपूर & सन्स’ के ‘लड़की ब्यूटीफुल’ गाने से खासी पहचान मिली. इसके अलावा ‘लाला लोरी’, ‘बिल्ली बिल्ली’, ’32 बोर’, ‘जिम्मी चू’, ‘मिलियन डॉलर’, ‘टू मैनी गर्ल’ और ‘हरियाणा रोडवेज’ सहित कई फेमस गाने गाए हैं. 32 बोर गाने में उन्हें एल्विश यादव संग देखा गया था.

2024 में लड़ा था लोकसभा चुनाव
बता दें कि सिंगर का असली नान राहुल यादव हैं, जो गुरुग्राम के छोटे गांव फाजिलपुर झारसा के रहने वाले हैं. सिंगर ने साल 2024 का लोकसभा चुनाव भी लड़ा था. उन्होंने दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) पार्टी के टिकट पर गुरुग्राम से चुनाव लड़ा था. हालांकि वो ये चुनाव हार गए थे.

कोबरा कांड में नाम आया था सामने
साल 2023 में नोएडा में हुए कोबरा कांड में एल्विश यादव के साथ राहुल फाजिलपुरिया का नाम भी सामने आया था. एल्विश के म्यूजिक वीडियो में दो सांपों को देखा गया था. हालांकि इंडिया टुडे के साथ बातचीत में फाजिलपुरिया ने कहा था कि सांपों का इस्तेमाल सिर्फ म्यूजिक वीडियो के लिए किया गया था.

लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए फेमस
फाजिलपुरिया लग्जीरियस लाइफ काफी पसंद करते हैं. वह भारत के साथ यूके और कनाडा में भी काफी फेमस है. स्पोर्ट्स कार के शौकीन सिंगर के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं.

गुरुग्राम पुलिस ने सिंगर फाजिलपुरिया पर हमले की खबरों को नकार दिया है. पहले जानकारी आई थी कि सिंगर पर गुरुग्राम के SPR रोड पर गोली चली है. लेकिन बाद में पुलिस ने ऐसी किसी भी घटना की पुष्टि से इनकार कर दिया.

Share:

  • महंगाई में रिकॉर्ड गिरावट, ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ी, सस्ता हो सकता है लोन

    Tue Jul 15 , 2025
    नई दिल्ली। थोक और खुदरा महंगाई (Wholesale and Retail Inflation) में आई रिकॉर्ड गिरावट (Record fall) ने आरबीआई (RBI) के लिए ब्याज दरों में एक और कटौती (Another cut Interest rates) का आधार तैयार कर दिया है। खासकर खाद्य महंगाई दर के शून्य से नीचे जाने से इसकी संभावना बढ़ गई है। विशेषज्ञों का कहना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved