img-fluid

अमिताभ बच्चन की इस फिल्म को फिरोज खान ने ठुकराई, फिर विनोद खन्ना ने रखी शर्त

July 06, 2025

मुंबई। आज हम आपको ऐसी फिल्म के बारे में बताने वाले हैं जिसे करने से फिरोज खान (Firoz Khan) ने करने से मना कर दिया था। इसके बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)  ने इस रोल को किया। वहीं विनोद खन्ना (Vinod Khanna) जो फिल्म के दूसरे हीरो थे, उन्होंने इसे करने के लिए 2 शर्त रखी थीं।

फिरोज खान, अमिताभ और विनोद खन्ना
अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में कई फिल्में ऐसी की हैं जिन्हें पहले दूसरे एक्टर्स ने रिजेक्ट कर दिया था। अब आपको बताते हैं एक ऐसी फिल्म के बारे में जिसे पहले फिरोज खान ने रिजेक्ट कर दिया था, इसके बाद अमिताभ बच्चन ने फिल्म में काम किया। वहीं विनोद खन्ना ने तो फिल्म में काम करने के लिए 2 शर्त तक रख दी थीं।


फिरोज खान
रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रकाश मेहरा फिल्म बना रहे थे हेमा फेरी जो साल 1976 में रिलीज हुई थी। मेकर्स फिल्म में अमिताभ बच्चन और फिरोज खान को लेना चाहते थे। लेकिन फिरोज ने काम करने से मना कर दिया था।

क्यों रिजेक्ट की फिल्म
फिरोज रविवार को काम नहीं करते थे और वह चाहते थे कि रविवार को शूट ना हो, लेकिन मेकर्स को रविवार को भी शूट करना था इसलिए फिरोज ने फिल्म को हां नहीं कहा।

अमिताभ बच्चन को दिया फिरोज का किरदार
इसके बाद अमिताभ बच्चन को फिरोज खान वाला रोल दिया गया। वहीं जो अमिताभ का रोल था उसके लिए विनोद खन्ना को लिया गया।

विनोद खन्ना की शर्त
हालांकि विनोद ने 2 शर्त रखी कि उन्हें अमिताभ के बराबर स्क्रीन टाइम मिले और फीस भी बिग बी से 1 लाख ज्यादा मिले।

फिल्म थी ब्लॉकबस्टर
इसके बाद जब दोनों स्टार्स साथ आए तो फिल्म ब्लॉकबस्टर हुई। सभी को फिल्म पसंद आई।

फिल्म की स्टोरी
फिल्म के बारे में बता दें कि इसमें 2 लोगों की स्टोरी को दिखाया है विजय और अजय की जो लोगों को चीट करके कमाते हैं। फैंस को दोनों की कैमिस्ट्री काफी पसंद आई थी।

फिल्म का कलेक्शन
फिल्म 1.6 करोड़ के बजट में बनी थी और बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ कमाए थे।

Share:

  • नदी में उफान, लहरों के बीच ट्रैक्टर से सफर… MP के 15 गांवों का हाल

    Sun Jul 6 , 2025
    कोलारस: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शिवपुरी-जिले की कोलारस (Kolaras) विधानसभा के अंतर्गत आने वाले लुकवासा क्षेत्र से राजस्थान बॉर्डर (Rajasthan Border) को जोड़ने वाले एक इलाके में एक पुल (Bridge) की दरकार है. ग्रामीण इस पुल की शासन-प्रशासन (Government-Administration) और जिम्मेदार प्रतिनिधियों से लगातार मांग करते आ रहे हैं. इसके बावजूद भी यह पुल […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved