img-fluid

पहले इनकार करता रहा अमेरिका, फिर कैसे करा दिया सीजफायर? सचिन पायलट ने उठाए सवाल

May 11, 2025

डेस्क: लगातार तीन दिनों तक चले सैन्य संघर्ष के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार (10 मई) को सीजफायर समझौता किया गया. कांग्रेस महासचिव सचिन पायलट ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सचिन पायलट ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पिछले कुछ दिनों में सरहद के पास वाले क्षेत्रों में जिन भारतीय नागरिकों की जान गई है, मैं उन्हें कांग्रेस पार्टी की तरफ से सांत्वना देना चाहता हूं और श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.

सचिन पायलट ने कहा, “मैं भारतीय सेना के पराक्रम और शौर्य को सलाम करता हूं. भारतीय सेना ने एक बार फिर से दिखाया है कि वह दुनिया के सर्वोत्तम सेनाओं में से एक है. पिछले 24 घंटों में पूरा घटनाक्रम बहुत तेजी से बदला है. हम सभी को आश्चर्य हुआ कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा अमेरिका के राष्ट्रपति ने की.”

कांग्रेस महासचिव ने आगे कहा, “यह शायद पहली बार हुआ है जब सीजफायर की घोषणा सोशल मीडिया के ज़रिए अमेरिका के राष्ट्रपति करते हैं. उन्होंने जो अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है, हमें उस पर भी ध्यान देना चाहिए. भारत और पाकिस्तान के बीच जो मसला है, उसका अंतरराष्ट्रीयकरण करना बेहद आश्चर्यजनक है.”

उन्होंने संसद में विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग की. उन्होंने आगे कहा, ” कांग्रेस पार्टी लंबे समय से ये मांग करती आई है कि एक विशेष संसद सत्र बुलाया जाए. आपको याद होगा कि 1994 में कांग्रेस सरकार ने सर्वसम्मति से PoK को वापस लेने का प्रस्ताव पारित कराया था. अब समय आ गया है कि हमें 1994 के प्रस्ताव को दोहराना चाहिए.”


सचिन पायलट ने कहा, “पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पूरे देश और विपक्ष समेत हर राजनीतिक दल से भारत सरकार को पूरा समर्थन मिला. हमने पहले दिन से ही साफ कहा था कि यह हमारी आत्मा पर हमला है और इसका मुंहतोड़ जवाब देना जरूरी है. सेना ने जो कदम उठाए, हमें उस पर गर्व है. सरकार को हमारी मांग सुननी चाहिए और एक विशेष संसद सत्र बुलाकर चर्चा करनी चाहिए ताकि पूरी दुनिया में संदेश जाए कि आतंकवाद और पाकिस्तान के दुस्साहस के खिलाफ पूरा देश एकजुट है.”

कांग्रेस महासचिव ने सीजफायर पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “अमेरिका का दो दिन पहले कहना था, it’s none of our business… उसके बाद Secretary of State, उपराष्ट्रपति और राष्ट्रपति सबसे पहले घोषणा करते हैं कि सीजफायर हो रहा है, उसके बाद पाकिस्तान और भारत भी सीजफायर का ऐलान करते हैं. यह जो मध्यस्थता हुई है, क्या इसे भारत सरकार ने Accept किया है? अमेरिका ने किन शर्तों पर इस प्रकार की घोषणा की है, यह बहुत बड़ा सवाल है. इसमें कश्मीर का जिक्र भी किया गया है.

उन्होंने आगे कहा, “डिप्लोमेसी का अपना एक रोल है, लेकिन अगर इस प्रकार वॉशिंगटन से सीजफायर की घोषणा होती है, तो कई सवाल खड़े होते हैं. इस मुद्दे पर भारतीय थल सेना के पूर्व जनरल ने भी जो बातें बोली हैं, हमें उस पर ध्यान देना चाहिए. मैं मानता हूं कि सीजफायर की घोषणा के बाद जो बॉर्डर पर उल्लंघन हुए, यह इसकी विश्वसनीयता को खत्म करता है.”

सचिन पायलट ने कहा, “पिछली जो सर्वदलीय बैठकें हुईं, उसमें प्रधानमंत्री जी नहीं आ पाए थे, ऐसे में एक और सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए, ताकि देश और विपक्ष को एक विश्वास मिले. बैठक में इन बातों पर चर्चा हो कि सीजफायर किन शर्तों पर हुआ है? अगर सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान गोलाबारी कर रहा है तो उसकी विश्वसनीयता पर कब तक विश्वास किया जा सकता है? क्या गारंटी है कि भविष्य में इस प्रकार की घटना को अंजाम नहीं दिया जाएगा?”

Share:

  • अब केवल एक मुद्दा, PoK की वापसी; इससे कम कोई बात नहीं होगी... भारत की पाकिस्तान को दो टूक

    Sun May 11 , 2025
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को लेकर कहा है कि भारत (India) ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर तीनों लक्ष्य हासिल किए। सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (US Vice President JD Vance) से बातचीत के दौरान स्पष्ट किया है कि अगर पाकिस्तान (Pakistan) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved