
नई दिल्ली. इजराइल-ईरान संघर्ष (Israel-Iran Tensions) मंगलवार को अपने पांचवे दिन में दाखिल हो गया है. सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात को दोनों देशों एक-दूसरे पर ताबड़तोड़ मिसाइलें दागी. इसी बीच भारत (India) ने ईरान (Iran) में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए मिशन रेस्क्यू शुरू कर दिया है. 110 भारतीयों (110 Indians) का पहला जत्था ईरान से आर्मीनिया (Armenia) पहुंच गया है, जहां से इन सभी लोगों को भारत वापस लाया जाएगा. इसके अलावा भारत के विदेश मंत्रालय ने ईरान और इजरायल में रह रहे भारतीय नागरिकों को लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं.
इसे पहले कनाडा में आयोजित G7 शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे नेताओं ने एक संयुक्त बयान जारी कर मिडिल ईस्ट संकट पर चिंता जताई है. जी7 नेताओं ने ईरान को लेकर तनाव कम करने की अपील की है और स्पष्ट किया कि इजरायल को अपनी आत्मरक्षा का पूरा अधिकार है. बयान में यह भी कहा गया कि G7 देशों का रुख हमेशा से साफ रहा है कि ईरान कभी भी परमाणु हथियार हासिल नहीं कर सकता. इसके अलावा जी7 नेताओं ने क्षेत्र में शांति और स्थिरता बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया.
MEA ने भारतीय नागरिकों को तेहरान छोड़ने की दी सलाह
भारतीय छात्रों को तेहरान से बाहर लेने के मामले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने बयान जारी किया है. एमईए प्रवक्ता ने कहा कि तेहरान में भारतीय छात्रों को दूतावास द्वारा की गई व्यवस्था के जरिए से सुरक्षा के कारण शहर से बाहर ले जाया गया है. साथ ही मंत्रालय ने कहा कि जो भारतीय या भारतीय मूल के लोग अपने संसाधनों से तेहरान से निकल सकते हैं वह शहर के बाहर सुरक्षित जगहों पर चले जाएं. इसके अलावा कुछ भारतीयों को आर्मीनिया बॉर्डर के रास्ते ईरान से निकाला गया है.
इसके अलावा कुछ भारतीयों को आर्मीनिया बॉर्डर के रास्ते ईरान से निकाला गया है. उन्होंने ये भी कहा कि दूतावास सभी संभव सहायता प्रदान करने के लिए भारतीय नागरिकों के संपर्क में है. आगे की स्थिति को देखते हुए आने वाले वक्त में एडवाइजरी भी जारी की जा सकती है.
ईरान से आर्मीनिया पहुंचा 110 भारतीयों का पहला जत्था
भारत सरकार ने ईरान में फंसे अपने नागरिकों को निकालने के लिए मिशन शुरू कर दिया है. इसी बीच जानकारी आ रही है कि 110 भारतीयों का पहला जत्था ईरान से आर्मीनिया पहुंच गए हैं, जहां से इन सभी नागरिकों को भारत वापस लाया जाएगा. इससे पहले भारत के विदेश मंत्रालय ने युद्धग्रस्त ईरान में फंसे भारतीय नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया थे. साथ ही MEA ने इजरायल में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए एक गाइडलाइन जारी की थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved