
पणजी। गोवा के मोपा में नवनिर्मित मनोहर पर्रिकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार को पहली फ्लाइट उतरी। इंडिगो की इस फ्लाइट से हैदराबाद से गोवा पहुंचे यात्रियों का गाजे बाजे व फूलों से स्वागत किया गया। इसके साथ ही गोवा में नागरिक हवाई अड्डे से उड़ानें शुरू हो गई।
इससे पहले नौसेना के एयरपोर्ट से सभी उड़ानें संचालित होती थीं। मनोहर एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट आज सुबह 9 बजे उतरी। मोपा उत्तरी गोवा में स्थित है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाईक व गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खौंटे भी मौजूद थे। नए टर्मिनल भवन में उन्होंने यात्रियों का स्वागत किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved