माले (Male)। भारत और मालदीव के तल्ख होते रिश्तों (India-Maldives sour relations) के बीच एक भारतीय सैन्य दस्ता लौट आया है। हालांकि वहां मौजूद हेलीकाप्टर (helicopter) को संचालित करने के लिए 26 भारतीय नागरिकों का एक दल पहले ही वहां पहुंच चुका है। हालांकि, अभी तक भारत सरकार ने पहले भारतीय सैन्य दस्ते की वापसी संबंधी कोई पुष्टि नहीं की है।मालदीव नेशनल डिफेंस फोर्स (MNDF) के मीडिया अधिकारी ने एक समाचार पोर्टल को बताया कि अड्डू सिटी में तैनात भारतीय सैनिक भारत लौट चुके हैं। इससे पहले उनका स्थान लेने के लिए उतने ही संख्या बल में भारतीय नागरिकों को भेजा गया है, जो वहां तैनात हेलीकाप्टर के अभियानों को पूरा करेंगे। फिलहाल भारतीय रक्षा मंत्रालय ने अब तक मालदीव से भारतीय सैनिक दस्ते की वापसी की कोई पुष्टि नहीं की है।
ध्यान रहे कि मुइज्जू सरकार ने माले में एक अत्याधुनिक चीनी शोध जहाज को खड़ा कर दिया है। ऐसा एमएनडीएफ ने चीनी सेना से किए समझौते के तहत किया है। इसी समझौते के तहत चीन मालदीव को मुफ्त में गैर घातक हथियार देगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved