img-fluid

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के 31 उम्‍मीदवारों की पहली सूची जारी

September 07, 2024


नई दिल्ली । हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए (For Haryana Assembly Elections) कांग्रेस के 31 उम्‍मीदवारों की पहली सूची (First list of 31 Congress Candidates) जारी हो गई (Released) । सूची में पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, शुक्रवार को पार्टी में शामिल हुईं ओलंपियन पहलवान विनेश फोगाट, पार्टी के राज्य प्रमुख उदय भान और पूर्व मंत्री गीता भुक्कल सहित 31 लोगों के नाम शामिल हैं।


हुड्डा जहां रोहतक जिले के गढ़ी सांपला-किलोई से चुनाव लड़ेंगे, वहीं फोगाट जींद जिले के जुलाना से चुनावी मैदान में उतरेंगी। उदय भान होडल (एससी) से और भुक्कल अपनी झज्जर (एससी) सीट से चुनाव लड़ेंगी। अन्य उम्मीदवारों में महेंद्रगढ़ से वरिष्ठ विधायक राव दान सिंह, लाडवा से मेवा सिंह, जहां से भाजपा ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को मैदान में उतारा है, फिरोजपुर झिरका से मम्मन खान, बहादुरगढ़ से राजिंदर सिंह जून, सोनीपत से सुरेंद्र पंवार शामिल हैं।

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता राहुल गांधी से मुलाकात के कुछ दिनों बाद विनेश फोगाट, पहलवान बजरंग पुनिया के साथ शुक्रवार को औपचारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हो गईं। फोगट को पार्टी का टिकट मिला है, जबकि पुनिया को किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। हरियाणा में चुनाव पांच अक्टूबर को चुनाव होने हैं और वोटों की गिनती आठ अक्टूबर को होगी।

Share:

  • पूर्व विधायक बलकौर सिंह ने अपने साथियों सहित भाजपा से दिया इस्तीफा

    Sat Sep 7 , 2024
    सिरसा । पूर्व विधायक बलकौर सिंह (Former MLA Balkaur Singh) ने अपने साथियों सहित (Along with his Colleagues) भाजपा से इस्तीफा दिया (Resigned from BJP) । जब से हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की ओर से उम्मीदवारों का ऐलान हुआ है तब से लगातार भाजपा में विरोध बढ़ता जा रहा है और कई नेता भाजपा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved