img-fluid

 इरफान के बेटे बाबिल Babil की डेब्यू फिल्म ‘कला’ का फर्स्ट लुक और टीजर रिलीज

September 01, 2022

बॉलीवुड के महानतम कलाकारों में गिने जाने वाले इरफान खान के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) लंबे समय से अपनी डेब्यू फिल्म ‘कला’ (Kala) को लेकर चर्चा में हैं। इसी कड़ी में फिल्म का टीजर और फर्स्ट लुक ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है।

मुंबई में आयोजित एक खास इवेंट में बाबिल खान (Babil Khan) की फिल्म ‘कला’ के गाने “फेरो ना नजरिया” की विशेष झलक दिखाई गई। बाबिल खान के अलावा गाने के टीज़र में फिल्म की लीड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के रेट्रो अवतार ने भी सभी का ध्यान खींचा।

इस अवसर पर निर्देशक अन्विता दत्त ने मीडिया के साथ बातचीत में बताया, “कला एक ऐसी कहानी है जिसे पर्दे पर लाने के लिए मैं बेताब थी। इससे भी ज्यादा खुशी इसलिए हो रही है कि मेरी यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है, जिसकी पहुंच 190 से अधिक देशों तक है। हम सभी इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद उत्साहित हैं।”



वहीं, फिल्म के बारे में बात करते हुए बाबिल खान (Babil Khan) ने कहा, “मैने फिल्म की स्क्रिप्ट के बारे में जानने की कोशिश नहीं की, बस सीधा ऑडिशन के लिए चला गया। उस समय बाबा (इरफान खान) का देहांत हो चुका था। उनके जाने से मैं बेहद टूटा हुआ और कमजोर था। मैं खुद को खुशनसीब समझता हूं कि मुझे फिल्म डायरेक्टर अन्विता के साथ करियर की शुरुआत करने का मौका मिला।”

उल्लेखनीय है कि फिल्म की कहानी 1930 और 1940 के दशक के अंत में युवा कलाकार और प्रसिद्ध पार्श्व गायिका की कहानी है जो उसके दुखद अतीत के बारे में बताती है। अन्विता दत्त के निर्देशन में बनी इस फिल्म में तृप्ति डिमरी, बाबिल खान, स्वास्तिका मुखर्जी, नीर राव, अविनाश राज शर्मा और आशीष सिंह मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म क्लीन स्लेट फिल्म्स के बैनर तले कर्णेश शर्मा द्वारा निर्मित है।

बता दें कि 29 अप्रैल, 2020 को न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी से 54 साल की उम्र में इरफान खान का निधन हो गया था। इरफान खान के निधन के बाद से बाबिल अक्सर अपने पिता को याद करते हुए सोशल मीडिया पर उनसे जुड़े पोस्ट फैंस के साथ साझा करते रहते हैं।

 

Share:

  • बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Thu Sep 1 , 2022
    01 सितंबर 2022 1. एक किले के दो द्वार, उसमें सैनिक लकड़ीदार टकराए, जब दीवारों से, खत्म हो जाएगा उनका संसार.? उत्तर…….माचिस 2. लोहा खींचू ऐसी ताकत मुझमें, पर रबर मुझे हराता खोई सुई मैं पा लेती हूं, मेरा खेल निराला.? उत्तर…….चुम्बक 3. एक राजा की अनोखी रानी, दुम के रास्ते पीती पानी.? उत्तर…….दीया बाती
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved