मुंबई। अक्षय कुमार (Akshay Kumar) जल्द अपना तेलुगू फिल्मों (Telugu Movies) में डेब्यू करने वाले हैं। उनकी पहली साउथ फिल्म कन्नप्पा (South Movie Kannappa) का पोस्टर सामने आ गया है। इस पोस्टर में एक्टर को भगवान शिव के गेटअप में देखा जा सकता है। एक्टर ने खुद इस पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया है। फिल्म में विष्णु मांचू , प्रभास, काजल अग्रवाल, मोहन बाबू, मधु और मोहनलाल अहम किरदारों में नजर आएंगे।
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया है जिसमें उन्हें भगवान शिव के गेटअप में देखा जा सकता है। कुछ समय पहले फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था जिसमें प्रभास को रूद्र के किरदार में दिखाया गया था। अब फिल्म को लेकर फैंस में एक्साइटमेंट बढ़ गई है।
View this post on Instagram
कन्नप्पा में अहम किरदार निभा रहे विष्णु मांचू,ने कहा, “यह फिल्म मेरे लिए सिर्फ एक प्रोजेक्ट नहीं है, यह एक पर्सनल जर्नी है। मैं मौजूदा समय में भारत भर के सभी ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर रहा हूं, मैंने कन्नप्पा की कहानी के साथ एक गहरा, आध्यात्मिक बंधन महसूस किया है। यह अटूट आस्था और बलिदान की कहानी है जो आत्मा को छूती है। इस जर्नी में अक्षय कुमार, मोहनलाल और प्रभास जैसे आइकन का हमारे साथ जुड़ना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है, क्योंकि हमारा मानना है कि भक्ति और दिव्य शक्ति से भरी यह कहानी दुनिया भर के हर व्यक्ति तक पहुंचनी चाहिए। यह एक ऐसा संदेश है जो सीमाओं से परे है और मानवता के दिल से बात करता है।”
फिल्म कन्नप्पा भगवान शिव के प्रति अपनी अटूट भक्ति के लिए जाने जाने वाले एक श्रद्धेय शैव संत कन्नप्पा नयनार की कहानी पर आधारित है। फिल्म को मुकेश कुमार सिंह ने डायरेक्ट किया है और एम। मोहन बाबू प्रोड्यूसर हैं। कन्नप्पा 25 अप्रैल को थिएटर में रिलीज की जाएगी।अक्षय कुमार को भगवान शिव के किरदार में देखने का इंतजार हो रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved