img-fluid

Tiger Shroff के दूसरे सॉन्ग ‘कैसनोवा’ का फर्स्ट लुक रिलीज

January 07, 2021

अपने एक्शन एवं डांसिंग के लिए मशहूर अभिनेता टाइगर श्रॉफ Tiger shroff ने हाल ही में अपना सिंगिंग डेब्यू किया है और अपने पहले गाने ‘अनबिलिवेबल’ की सफलता के बाद उन्होंने मंगलवार को अपने दूसरे सिंगल ‘कैसनोवा’ की घोषणा भी कर दी है। टाइगर श्रॉफ Tiger shroff ने अपने दूसरे गाने का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है। टाइगर Tiger shroffइस गाने का फर्स्ट लुक शेयर करते हुए लिखा-‘अपने दूसरे गाने के फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए काफी उत्साहित हूं। आपके प्यार और सहयोग ने मुझे ऐसा फिर से करने के लिए प्रेरित किया है।’


सोशल मीडिया पर फैंस टाइगर Tiger shroff के इस गाने के फर्स्ट लुक को काफी पसंद कर रहे हैं और साथ ही इसे लेकर काफी उत्साहित भी हैं। गाने के फर्स्ट लुक में एक परफॉर्मर के रूप टाइगर का यह लुक और अंदाज हर किसी के दिल को जीत रहा है। टाइगर श्रॉफ निर्मित गाने ‘कैसनोवा’ को पुनीत मल्होत्रा ने निर्देशित एवं अवितेश ने कम्पोज किया है। इसके अलावा, टाइगर जल्द साजिद नाडियाडवाला की ‘हीरोपंती 2’ और जैकी भगनानी की ‘गणपत’ में दिखाई देंगे।

Share:

  • जैसलमेर में शुरू हुई "बच्चन पांडे" की शूटिंग

    Thu Jan 7 , 2021
    फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला की फ़िल्म बच्चन पांडे की शूटिंग बुधवार से खिलाड़ी कुमार के नाम से जाने जाने वाले प्रसिद्ध बॉलीवुड कलाकार अक्षय कुमार के मंगलवार को सुबह चार्टर विमान से जैसलमेर पहुंचने के बाद शुरू हो गयी है। बुधवार से स्थानीय हनुमान चौक में फ़िल्म बच्चन पांडे की शूटिंग शुरू कर दी गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved